अगर होती सँवारीयो वाली ट्रेन तो कितना बड़ा खतरनाक हादसा होता ?
रिपोर्टर.
फ़िरोज़ाबाद रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर पटरी से उतरे मालगाड़ी के चार डिब्बे।
रेलवे लाइन बीच में थी टूटी-अगर होती सवारियों वाली ट्रेन तो हो जाता बड़ा हादसा।
रेलवे फाटक पर जाम-अधिकारी मौके पर-एक नंबर-दो नंबर पर ट्रेनों का आवागमन रोका फिरोजाबाद जीआरपी क्षेत्र, फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर सुबह प्लेटफार्म नंबर एक से निकलती मालगाड़ी के अचानक चार डिब्बे पटरी से उतर गये।
जिससे वहां प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री हैरत में पड़ गये तो रेलवे प्रशासन में भी हड़कम्प मच गया।
मौके पर जाकर देखा गया तो पता चला कि रेलवे लाइन बीच में टूटी हुयी थी यह इतनी बड़ी लापरवाही थी।
अगर कोई सवारियों से भरी ट्रेन इस दौरान यहां से निकलती तो शायद आज बड़ा हादसा हो जाता।
बहरहाल प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर ट्रेनों का आवागमन बंद है।
रेलवे फाटक पर जाम की स्थिति और रेलवे प्रशासन के अधिकारी लाइन को दुरूस्त कराने में लगे हुये हैं।