अगर मोदी के कार्यकाल का पूरा विवरण जानेंगे तो ज़रूर अपना कीमती मतदान करने से आपके पैर लड़खडा जाएंगे क्या है खास बात ? इन बातों पर अवश्य मनन करें अगर आप अपने आपको सच्चा देशभक्त समझते हैं !

download (8)

रिपोर्टर.

देश की आज़ादी के बाद पहली बार सराफा बाज़ार 43 दिनों तक बन्द करवाने वाले पहले प्रधानमंत्री ।

पेट्रोल डीज़ल के दाम जिसके शासन काल मे सबसे अधिक रहै ऐसे पहले प्रधान मंत्री ।

देश का रूपया जिसके शासन काल मे अंतराष्ट्रीय बाज़ार मे सबसे ज्यादा गिरा ऐसे पहले प्रधानमंत्री ।
नोट बन्दी करके देश को 25 वर्ष पीछे करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री ।

नोट बन्दी के दौरान 50 दिन मे 125 झुठ बोलने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री ।
520 मिलियन डालर का राफ़ेल विमान 1644 मे ख़रीदने वाले 30 हज़ार करोड़ का घोटाला करने वाले पहले प्रधानमंत्री ।

विपक्ष मे रहकर FDI , आधार ,GST का विरोघ करने वाले सत्ता आते ही ग़लत तरीक़े से हर चीज़ लागु करने वाले पहले प्रधानमंत्री।

मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जिनके शासनकाल मे सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों ने प्रेस वार्ता करके भारत को अवगत कराया कि लोकतंत्र ख़तरे में है।
मोदी अाजादी के बाद सबसे कम पढे लिखे प्रधानमंत्री ।
देश की गरीब जनता के पैसों से अडानी अंबानी और अपने गुजराती उद्योगपति भाइयों को विदेशी दौरे करवाये फिर भी कोई बड़ा विदेशी निवेश हमारे देश में नहीं आ सका ।

देश के पैसों से पूरी मीडिया को खरीदने वाले पहले प्रधानमंत्री ।
अपने कार्यकाल में आरबीआई और सीबीआई जैसी स्वतंत्र संस्थाओं की साख दांव पर लगाने वाले सबसे पहले प्रधानमंत्री ।

आजादी के बाद सीबीआई को कटघरे में खड़ा करवाने वाले और सीबीआई की साख को बट्टा लगवाने वाले पहले प्रधानमंत्री ।

यह सारी बाते 100% सत्य हैं । ना तो आप इसे नकार सकते हो ना टाल सकते हो क्योंकि यह सब कुछ आपकी नज़रों के सामने ही हुआ है ।

हिन्दू मुस्लिम के नाम पर वोट ना देंवे क्योंकि हिन्दू मुस्लिम दोनों सुरक्षित है किसी को कोई खतरा नही है , अगर खतरा है तो सिर्फ और सिर्फ भाजपा को ही खतरा है । आप अगर सुरक्षित रहोगे तो देश सुरक्षित रहेगा ।

अम्बानी अडानी रामदेव जयशाह की आमदनी कई गुना बढ गई है मोदी के शासन मे आपकी आमदनी कितनी बढ़ी आप स्वयं सोचे और चिन्तन करे और 2019 में फिर मतदान करें ।

अगर आपकी भी आमदनी इन्ही की तरह बढ़ी हो तो आप भाजपा को मतदान करने के लिए स्वतंत्र हैं अन्यथा अपना कीमती वोट खराब न करें।

इस लेख को हर महीने में एक बार अवश्य पढ़ लें ताकि याद रहे। क्योंकि हम भारतीयों की याददाश्त बहुत छोटी होती है ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT