अखिलेश यादव फ्लीट के सामने से पकडे गये संदिग्ध व उसके पास से बरामद सूटकेस के क्या है राज़?
रिपोर्टर.
कानपुर में अखिलेश-राहुल गांधी के संयुक्त जनसभा से ठीक पहले पुलिस ने एक संदिग्ध युवक काे सूटकेस के साथ हिरासत में लिया है!
युवक अखिलेश के फ्लीट के लिए तय किए गए मार्ग पर खड़ा था।
उसे कानपुर के लाल इमली के पास से पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सूटकेस में अलग-अलग तरह के तार अाैर कुछ इलेक्ट्राॅनिक उपकरण मिले हैं।
पुलिस अधिकारियाें ने फिलहाल इसपर कुछ बाेलने से मना किया है?
पुलिस ने सूटकेस की गहनता से जांच के लिए बाॅम एक्सपर्ट काे बुला लिया है।
बताया जाता है कि यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हाे सकता है?