अंबोली डबल मर्डर केस के मुख्य गवाह ‘अविनाश बली’ की हुई हत्या !
मुंबई:- मेहमूद शेख.
मुंबई , एम.आई.डी.सी. पुलिस के अंतर्गत आने वाले इलाके में देर रात हुई हत्या ! मृतक शरीर की शिनाख्त करने पर पुलिस को पता चला कि यह ‘ अविनाश बली ‘ नामक व्यक्ति का है , जो अंबोली फेमस डबल मर्डर केस का मुख्य गवाह था !
दिनांक 20 अक्टूबर 2011 की रात केनिन (24) और रुबिन( 29) की चार लोगों ने मिलकर अंबोली इलाके में रेस्टूरेंट के बाहर हत्या कर दी थी , उन चारों हत्यारों के नाम ‘ जितेंद्र राणा’, सतीश दुलगज , सुनील बोध और ‘डिपल पीवल’ है !
गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी बेहद शातिर थे , लेकिन हत्या का मामला काफी गंभीर था , इस बात को ध्यान रख कर अंबोली पुलिस का मुख्य टारगेट था की दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले !
केनिन और रुबिन के हत्यारों को सजा मिल सके इसलिए अंबोली पुलिस ने डबल मर्डर केस का मुख्य गवाह ‘अविनाश बली’ को बनाया , बली का बयान पुलिस ने स्पेशल जज ‘वरशूली जोशी’ के सामने दर्ज कराया था , उसके बाद पुलिस के तरफ से दिये गये सबूत और कंप्लीट जाँच के आधार पर न्यायाधीश ‘वरशूली जोशी’ ने चारों को दोषी पाया, और उन्हें उम्र कैद की सजा सुना दी !
दिनांक 20 अगस्त की देर रात अज्ञात लोगों ने मुख्य गवाह की हत्या कर दी ! बली मुंबई पुलिस का मुखबिर था और काफी अधिकारियों के संपर्क में था !
ज़ोन- 10 के पुलिस उपायुक्त ‘ नवीन रेड्डी ‘के अनुसार पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है और आरोपियों कि तलाश जारी है , जल्द ही पुलिस बली के हत्यारों को गिरफ्तार कर लेगी !
Very nice job keep it up