गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बागपत पहुंचकर किया अमन कुमार को सम्मानित…

नराकास बागपत: राजभाषा के अधिकाधिक प्रयोग से राष्ट्र की समृद्धि में सहभागी बनने पर दिया जोर…

बड़ौत। गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की इकाई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बागपत की अर्द्धवार्षिक बैठक शुक्रवार को आयोजित हुए जिसमें गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के कार्यान्वयन सहायक निदेशक अजय कुमार चौधरी और नराकास बागपत समिति अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य कार्यालयों द्वारा विगत 6 माह में राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी कार्यनिष्पादन और हिंदी के प्रयोग एवं प्रचार प्रसार की समीक्षा की।

उन्होंने कार्यालयी प्रयोग में हिंदी के अधिक से अधिक प्रयोग की अपील की और कहा कि भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुरूप सभी सदस्य कार्यालयों में राजभाषा हिंदी का उत्कृष्ट कार्यान्वयन सुनिश्चित करना ही समिति का परम ध्येय है। साथ ही कार्यक्रम का संचालन कर रहे समिति सचिव प्रकाश माली द्वारा की गई पहल को सभी ने सराहा।

वहीं नराकास बागपत के अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने कहा कि सभी कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के लिए अनुकूल वातावरण का सृजन किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने समिति सदस्यों के बीच बेहतर समन्वय एवं सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में नराकास की वार्षिक पत्रिका कालिंदी धारा के प्रकाशन हेतु संपादक मंडल का गठन भी किया गया।
 
बैठक का संचालन कर रहे नराकास बागपत के सचिव प्रकाश माली ने राजभाषा की आगामी गतिविधियों, प्रतियोगिताओं एवं हिंदी कार्यशालाओं की भी घोषणा की। साथ ही नराकास द्वारा आयोजित मुहावरा चित्रकथा प्रतियोगिता में प्रथम विजेता बने नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय से अमन कुमार, द्वितीय स्थान पर इंडियन बैंक से तनु राजपूत, तृतीय स्थान पर इंडियन बैंक से अश्विनी एम नायर एवं सांत्वना श्रेणी में आयुषी और आबिद हुसैन को पुरस्कृत किया गया।
बैठक में नेहरू युवा केन्द्र बागपत के जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने हिंदी राजभाषा अधिनियम की अपेक्षाएं स्पष्ट करने के लिए कार्यशाला आयोजन करने का सुझाव दिया जिसका सभी ने अनुमोदन किया। वहीं नेहरू युवा केन्द्र बागपत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि ने हिंदी राजभाषा को बढ़ावा देने के प्रयासों के अंतर्गत जल्द ही अन्य संगोष्ठी एवं प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की।
नेहरू युवा केन्द्र बागपत कार्यालय से अमन कुमार ने अपने वक्तव्य में नराकास के उद्देश्य को समझने और कार्यालयों में अधिकाधिक राजभाषा प्रयोग का आह्वान किया। साथ ही कहा कि उड़ान युवा मंडल और नराकास के संयुक्त तत्वाधान में जल्द ही विशेष कार्यक्रम आयोजित कर राजभाषा का रचनात्मक तरीकों से प्रचार प्रसार करेंगे।
SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts