P/North मनपा क्षेत्रीय मालवणी झुग्गी इलाके में धडल्ले से चल रहा है,अवैध निर्माण जिम्मेदार कौन ?

IMG-20190924-WA0164

रिपोर्टर:-
आपको बतादें कि माननीय उच्च न्यायालय तथा राज्य सरकार द्वारा दिए गए आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए !

हर आये दिन की तरह बीते एक हफ्ता पूर्व से पी /नार्थ मनपा अधिनस्त मालवणी गेट नम्बर 7 , मालाड वेस्ट न्यू कलेक्टर कंपाउंड , प्लाट नम्बर 55 और 59 रूम नम्बर 68 ( मकान मालकिन श्रीमती अश्विनी राजेश काले ) पर स्थित झोपड़ पट्टी इलाके में G.प्लस 3 ( plot 55 )तथा G प्लस 2( plot 59.) पक्का अवैध निर्माण कॉन्ट्रेक्टर राजू बंगाली द्वारा धडल्ले से चल रहा है।

जिस के खिलाफ मनपा मैन कंट्रोल 1916 पर दिनांक 18.09.2019 को शिकायत क्रमांक 072408322 मुताबिक दर्ज की गई है।
तथा उसी तारीख में मुम्बई पुलिस मैंन कंट्रोल पर भी मौखिक रूप से शिकायत दर्ज कर दी गई है ।

किंतु अबतक खिलाफ कोई कार्रवाई नही है। क्या कारण है कि उक्त शिकायत को संज्ञा में नही लिया जा रहा है?
गौर तलब है कि न चाहकर भी स्थानीय वार्ड क्रमांक 48 की नगर सेविका औऱ विधायक से खास सेटिंग रखने वाले तथा पी उत्तर ननपा इमारत एवं कारखाना विभाग सहाय्यक मनपा अभियंता और कनिष्ठ अभियंता की मिलीभगत से कॉन्ट्रेक्टर राजू बंगाली के हौसले बुलंद है। जिसकी वजह से कानून को ठेंगा दिखाया जा रहा है ।
दोनों प्लाट में बगैर झिझक के झोपड़े की जगह पर बिल्डिंग नुमा अवैध निर्माण शबाब पर है।

खुद के स्वार्थ में बिल्डिंग बनाने का रॉ मटेरियल कम कीमती घटिया तौर का इस्तेमाल किया जाता है।
जिसकी वजह से कमज़ोर ढांचा भारी वर्षा,आंधी और तूफान की चपेट में ध्वस्त होसकता है।
फलस्वरूप इस दुर्घटना में जानोमाल की कथीत हानि होने की आशंका से इनकार नही किया जा सकता।

लिहाज़ा सहाय्यक आयुक्त पी नार्थ मनपा, मुम्बई मनपा आयुक्त राज्य के PWD मंत्री तथा राज्य के गृह तथा मुख्य मंत्री जी से हमारी अपील है कि वक्त रहते उक्त पते पर बेख़ौफ़ चल रहे अवैध निर्माण के मामले की संज्ञा लेकर अवैध निर्माण के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई कर अवैध ढांचा ध्वस्त किया जाए।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT