D वार्ड मनपा क्षेत्र जयराज गली में चल रही है पाइप लाइन रिपेयरिंग और गटर की मरम्मतस ,वाहन चालक रहे सावधान !

मुंबई : जैन शेख.

बीते कुछ 5 माह पूर्व समय से मुम्बई क्रमांक 8, D वार्ड मनपा कक्ष में आनेवाली सिमा क्षेत्र आर एस निमकर मार्ग का नवनिर्माण कार्य जोरो शोर में चल रहा है ।

बताते चले कि बीते साल में किये गए इस मार्ग के नवनिर्माण कार्य का मामला आज भी सवालों के घेरे में है।जैसे कि हाल ही में किये गए रोड की हालत इतने कम समय मे खराब व खस्ता क्यो है?
कारणजो भी होंगे जो स्थानीय मनपा को तो खासे मालूम रहे होंगे। लेकिन पब्लिक भी सब कुछ जानती है।
अधूरा और खस्ता हाल रहै इस रोड की मरम्मत आज भी फिर से चल रही है वह भी धीमी गति से !

ऐसे में राहगीरों और वाहनों को आये दिन कई तकलीफों से गुज़ाएना पड़ रहा है।
दूसरी ओर इसी रोड से सटे मुम्बई क्रमांक 8 स्थित डी वार्ड में आनेवाले मशहूर जयराज गली की भी हालत खस्ता है।
इसे देख पुरानी जर्जर पाइप लाइन और गटर के मरम्मत के काम को अंजाम दिया जा रहा है।

ध्यान देनेवाली बात ये है कि यहा आज से 5 दिन पहले रात के समय कोई लड़का भूल से अपनी बाइक लेकर इस शॉर्टकट गली से सय्यदी होटल की तरफ जाने की फिराक में था कि बाइक फिसल गई अचानक ही बाइक समेत मौजूदा गड्ढे में गिर गया।

नीचे वह खुद और बाइक उसके ऊपर गिर गई इस हादसे को देख गली के रहिवासियों ने मिलकर बड़ी मशक्कत कर के बाइक को घसीट के गड्ढे से बाहर निकाला तथा पीड़ित लड़के को सही सलामत बचाया गया।
वरना किसी ने वक्त पर ध्यान नही दिया होता तो कुछ ही लम्हे में पीड़ित लड़के की जान चली जाती!
अभी इस गली से किसी भी वाहनों को इधर से आने जाने की इजाज़त नही है । सावधानी बोर्ड और गार्ड्स लगाए गए है।

फिर भी इसे जानकर भी या अनजाने में जो भी वाहन चालक गुज़रना चाहते हो तो कृपया ख्याल रहे। कुछ दिनों का इंतज़ार करे। यहां मरम्मत का काम जोरो शोरो में चल रहा है। कुछ ही दिनों में पूरा होगा।
लिहाज़ा कुछ समय तक आर एस निमकर मार्ग तथा शुखलाजी स्ट्रीट मार्ग से जाना हो तो यहां की शॉर्टकट जयराज गली से इंट्री ना करे।आगे में रास्ता बंद किया गया है।ध्यान रहे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT