5 अप्रैल को देश भर में दिया मोमबत्तिया जलाने के पीछे का खास मकसद क्या है?

download (51)

रिपोर्टर:-

मोदी जी भारत वासियों को मूर्ख समझते हैं ?
दिया और मोमबत्ती जलाने का राज समझिए ।
5 अप्रैल 1980 को रात 9 बजे आर एस एस ने मीटिंग करके भारतीय जन संघ पार्टी का नाम बदल कर भारतीय जनता पार्टी रखा था ।

अगली सुबह यानि 6 अप्रैल 1980 सुबह 9 बजे इसकी घोषणा की थी ।
भाजपा पार्टी की स्थापना की पूर्व संध्या पर 40 वीं बर्ष गांठ पर खुशी का इजहार करेगी।
बहुजन समाज ( ओबीसी ,एस सी और एस टी) को कई बर्षों तक मूर्ख बनाये रखने का पुनः संकल्प भी लेगी ।
इससे बहुजन समाज को अपने विवेक से काम लेने की जरुरत है ।

कॉरोना वायरस से लड़ने के लिए हम सभी को अजनबी व्यक्तियों से सावधान रहने जरूरत है ।
जब तक हालात नहीं सुधरते हैं तब तक
अपने परिवार और बच्चो के साथ घर पर रहे ।
सुरक्षा ही बचाव है ,सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT