हज 2021: के लिए हज कमेटी ने जारी की गाइडलाइंस, के मुताबिक किन लोगों को मिलेगा मौका ?

images – 2021-05-27T215945.253

जयपुर :-
इस साल हज यात्रा (Hajj 2021) में भारतीय हज यात्रियों को भी मौका मिलने के ऐलान के बाद प्रदेश के हज यात्रियों में उम्मीद जगी है !
गुरुवार को सेंट्रल हज कमेटी ने भी मामले में ऑफिशियल गाइडलाइंस जारी कर दी  हैं. देश मे करीब 4 हज़ार और प्रदेश से आवेदन करने वाले 1500 आवेदकों में से महज सवा सौ हज यात्रियों को हज का मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं. साल 2021 के लिए सऊदी अरब ने सशर्त हज का ऐलान किया है।

नियम यह है कि अधिक बीमार और अस्पताल में भर्ती रहे लोग हज यात्रा नहीं कर पाएंगे।
हज से छह महीने पहले किसी प्रकार के रोग से पीड़ित न रहे हों और स्वस्थ हों, तो यात्रा में शामिल हो सकते है।
साथ ही कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी हो, जिसका प्रमाण भी सऊदी सरकार को देना होगा।

हालांकि सऊदी सरकार ने अभी तक फाइजर, एक्स्ट्रा जैनिका, मॉडर्ना व जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन को मंजूरी दी है।
ऐसे में को वेक्सीन लगवाने वाले अकीदतमंदों को हज यात्रा पर जाने का संकट पैदा हो गया है, क्योंकि राजस्थान में कोविशिल्ड और को-वैक्सीन ही लगी है, जबकि स्पूतनिक वैक्सीन जल्द आने वाली है।

भारत में एक्स्ट्रा जेनिका को कोविडशील्ड नाम दिया गया है।
ऐसे में कोविडशील्ड वेक्सीन लगवाने वाले हज आवेदकों को हज का मौका मिल जाएगा।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT