स्वर्गीय श्री सर्वनसिंह गांधी जी की स्मृति में खेला जा रहा राज्यस्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

दमुआ

तकीम अहमद स्वंवाददाता

दमुआ
राज्यस्तरीय टेनिस बॉल प्रतियोगिता का 12वाँ दिन आज दिनाँक 17/01/22 को
4 टीमो के बीच 3 मैच खेले गये टीम सिटी स्टार WCL सावनेर,रायनिंग स्टार दमुआ, एच्.एम एकता बाड़ी, स्टार स्पोर्ट्स दमुआ, के बीच शानदार और रोमांचित मैच खेले गए।

आज का पहला मैच

सीटी स्टार WCL सावनेर ओर राइनिंग स्टार दमुआ, के बीच खेला गया
इस मैच में सावनेर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बालेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खो कर 111 रन बनाये।
जवाब में रायनिंग स्टार दमुआ की टीम 10 ओवर में 6 विकेट खो कर महज 74 रन ही बना पाई और वह मैच हार गई,

सावनेर की टीम ने शानदार प्रदशर्न करते हुए 37 रानो से जीत लिया अपनी टीम के लिए आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले रिक्की को मेन ऑफ द मैच दिया गया जिन्होंने ने मात्र 5 बाल में 21 रन बनाए ओर 1विकेट लिये।।

आज का दूसरा मैच एच.एम एकता बाडी ओर स्टार स्पोर्ट्स क्लब दमुआ के बीच खेला गया। इस मैच में दमुआ की टीम ने टॉस जीत के पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया,
पहले बेटिंग करने आई एच एम एकता बाड़ी की टीम ने ताबड़तोड़ बालेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट खो कर 192 रन बनाये, जवाब में स्पोर्ट्स क्लब दमुआ की टीम अपने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खो कर 74 रन ही बना पाई,
एच एम एकता बाड़ी ने यहाँ मैच 118, रानो से जीत लिया
अपनी टीम के लिऐ शानदार बालेबाजी करने वाले
राहुल इंदौरी को मेन ऑफ द दिया गया जिन्होंने ने 20 बाल में 68 रन बनाए।

आज का तीसरा मैच
सिटी स्टार WCL सावनेर ओर एच.एम एकता बाड़ी के बीच खेला गया।
इस मैच में एच एम एकता बाड़ी की टीम ने जीत कर पहले बालेबाजी करते हुऐ अपने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 129 रन बनाए जवाब में सिटी स्टार wlc सावनेर की टीम अपने सभी विकेट खो कर 73 रन में आलआउट हो गई यहां मैच एच एम एकता बाडी ने 56 रानो से जीत लिया

अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले राम साप को मेन ऑफ़ द मैच दिया जिन्होंने ने 9 रन दे कर 3 विकेट लिए।

20 जनवरी 2022 को नंदन दमुआ ग्राउंड में 2 क्वार्टर फाइनल और एक सेमीफाइनल मैच खेला जाना है आप सभी सदर आमंत्रित है

आयोजक कर्ता
गांधी परिवार एवं नीटू गांधी मित्र मंडल दमुआ

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT