स्वर्गीय श्रवनसिंह गांधी स्मृति राज्यस्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

दमुआ

स्थानीय संवाददाता

दमुआ ;
प्रतियोगिता के छठे दिवस नंदन खेल मैदान पर दर्शको को जबलपुर और पाथाखेड़ा के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट मैच देखने का मौका मिला।
पाथाखेड़ा और जबलपुर की टीमो ने अपनी दूसरी इनिंग्स के रोमांचक मैच में जबलपुर की टीम ने शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया ।
दोनो टीमो के बीच कांटे के मुकाबले में विजेता टीम के क्रिकेटर ताबीज को मेन ऑफ द मैच चुना गया।
उन्होंने टीम की जीत में आतिशी 29 रनो का योगदान दिया था । इस रोमांचक मैच में टॉस पाथाखेड़ा टीम के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया ।
टीम ने निर्धारित ओवर्स में 55 रन बनाए ।
जबलपुर टीम के लिए यह स्कोर काफी आसान साबित हुआ ।
महज़ एक विकेट के नुकसान पर टीम ने यह लक्ष्य हासिल कर लिया ।
इससे पहले छठे दिन के मैचेस की शुरुआत जबलपुर और सारणी तथा पाथाखेड़ा और परासिया की टीमो के बीच मुकाबलों से हुई ।
दोनो मैचेस में जबलपुर और पाथाखेड़ा की टीमो ने अपने अपने प्रतिद्वंदियों पर आसान जीत हासिल की थी।

जबलपुर और सारणी टीम के बीच हुए क्रिकेट में जबलपुर ने पहले बैटिंग करते हुए 85 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था ।
जबलपुर टीम की घातक गेंदबाजी के सामने सारणी टीम के बल्लेबाज़ टीक ना सके, महज 12 रन ही बना सके!

टीम के सारे खिलाड़ी पैवेलियन लौट चुके थे ।
गेंदबाज महेश ने 6 विकेट चटकाए इसलिए उन्हें इस मुकाबले में मेन ऑफ द मैच चुना गया ।दूसरा मैच पाथाखेड़ा और परासिया के बीच खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में परासिया ने 50 रनों के लक्ष्य पाथाखेड़ा टीम को दिया ।
पाथाखेड़ा टीम के लिए यह लक्ष्य आसान साबित हुआ जो यह मैच भी पाथाखेड़ा टीम ने जीत लिया ।
आल राउंडर खिलाड़ी शुभम को इस मैच में 18 रनों तथा 2 विकेट चटकाने के एवज में मेन ऑफ द मैच चुना गया ।

साभार:
तकीम अहमद

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT