सुनिए योगीजी आपकी पुलिस ने हैवानियत की हदें पार करते हुए बीजेपी के सदस्य और व्यापारि मनीष गुप्ता को बड़े ही बेरहमी से उतार दिया मौत के घाट ?

यूपी
संवाददाता

गोरखपुर में पुलिस द्वारा बेरहमी से मार दिए गए व्यापारी और भाजपा सदस्य मनीष कुमार गुप्ता की पत्नी और परिवार आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले।
बाद में बताया गया कि वे सरकार की कार्रवाई और पत्नी को नौकरी के आश्वासन से संतुष्ट हैं?
किस कार्रवाई से संतुष्ट हैं यह नहीं बताया मगर- बेवजह रात में छापा मार सिर्फ़ वजह पूछ लेने पर हत्या कर देने पर?
गोरखपुर प्रशासन के इसे दुर्घटना साबित करने की कोशिश पर?
या गोरखपुर डीएम और एसएसपी के परिवार को मुक़दमा ना दर्ज करने के लिए धमकाने के लिए संतुष्ट है?
या योगी के ही पूरे विपक्ष के मिल लेने के बाद मिलने पर? अब तक हत्यारों की गिरफ़्तारी ना होने पर?
वैसे इसी तरह लखनऊ में जोड़ों से अवैध उगाही करने वाले सिपाहियों द्वारा मार दिए गए ऐपल इग्ज़ेक्युटिव विवेक तिवारी की पत्नी और परिवार भी योगी से मिल कर कार्रवाई से संतुष्ट हो गए थे।
शुक्र ये कि भले पूरे प्रदेश के सिपाहियों ने हत्यारों के समर्थन में काली पट्टी बांधी थी, वे गिरफ़्तार तो हो गए थे।
बाक़ी महोबा में सीधे कप्तान के इशारे पर मार दिए गए बड़े व्यापारी इंद्र कांत त्रिपाठी का परिवार कार्रवाई से संतुष्ट है या नहीं ये किसी को पता नहीं है।
हत्या का आरोपी आईपीएस मणिलाल पाटीदार भी मज़े में फ़रार है।
राम राज के न्यू इंडिया स्ट्रेन में आपका स्वागत है। महँगाई बढ़ गई? संतुष्ट रहिए।


सरकार रोज़ नए नए तरीक़ों से आपका पैसा लूट रही है? संतुष्ट रहिए।
परिवार की किसी बेटी का कुलदीप सेंगर जैसे किसी भाजपा विधायक ने सामूहिक बलात्कार कर डाला?फिर भी संतुष्ट रहिए।
पुलिस ने उपरोक्त तीनों की तरह आपके किसी की हत्या कर दी? तो संतुष्ट रहिए।
और ये तो छोड़ ही दीजिए- खुद सिपाही हैं?
पीलीभीत के भाजपा विधायक जैसे किसी ने मुँह में पेशाब कर दिया? (खबर याद है कि लिंक दूँ?) संतुष्ट रहिए।
नहीं रहे तो करा दिए जाएँगे।
आख़िर आप को ही मज़बूत सरकार चाहिए थी ना? मिल गई है। संतुष्ट रहिए।अब कतई उफ ना करिए। वर्ना होगी जेल !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT