साई तेरी महिमा है अपार ,गुरु पूर्णिमा महोत्सव की मची धूम

आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर किस अंदाज में
श्री शिर्डी के साई मंदिर में गुरुपूर्णिमा महोत्सव हुआ सम्पन्न?जाने

श्री शिर्डी साई मंदिर विवेकानंद कॉलोनी में श्री शिर्डी साई बाबा का गुरुपूर्णिमा उत्सव शिर्डी साई संस्थान शिर्डी द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुरूप किया गया ।
सच्चिदानंद सेवा समिति के कार्यक्रम सचिव आनंद बक्षी ने बताया कि गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर प्रातः 5:30 बजे काकड़ आरती सम्पन्न हुई,
प्रातः 6:30 बजे पंडित प्रशांत गौतम द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से सौ प्रीति प्रकाश सायखेड़कर द्वारा बाबा का अभिषेक किया गया ।
आनंद बक्षी ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मंदिर के प्रार्थना भवन को सेनेटाइज़ेड किया गया ,
भक्तों को सोशल डिस्टनसिंग एवं मास्क अनिवार्य किया गया ,
गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर पुष्पों की विशेष साज सज्जा की गई, रंग बिरंगी किरणों से मंदिर का गर्भ गृह प्रकाशमान है।
सच्चिदानंद सेवा समिति के अध्यक्ष एस. वी. पुराणिक, देवराव उपासे, नोखेलाल चौरसिया,
जयंत बक्षी, भगवंत राव अलडक, वी. एस. राजपूत, मुरलीधर राव, शिव माटे, मनोज वाघमारे, नीरज डोले,
धर्मेंद्र भार्गव ने सभी साई भक्तों के मनोरत पूर्ण हो इस कामना के साथ किये गए सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT