सरकारी भू पर दमुआ वार्ड क्रमांक13 में पार्षद द्वारा हो रहा है अवैध निर्माण जिम्मेदार कौन?

दमुआ
संवाददाता

दमुआ ।
वार्ड क्रमांक 13 मे वार्ड जनप्रतिनिधि के घर के सामने नगर पालिका द्वारा लगभग 80,000 रुपये की लागत से नाली के उपर सुरक्षा की दृस्टि से स्लैब डलवाया गया कि किसी प्रकार का बड़ा हादसा ना होने पाए।
परंतु वार्ड के जनप्रतिनिधि द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करके नाले के ऊपर कब्जा करके घर बनवाया जा रहा है।
वार्ड पार्षद की तहसील मे शिकायत और नगर पालिका मे भी शीकायत करने के बाद भी निर्माण कार्य बिना रोक टोक चालू है ।
नगर पालिका द्वारा और राजस्व विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं किया जाना ये साबित करता है कि अधिकारियों की मिलीभगत से अतिक्रमण्ड का कार्य जोरो पर है।
वार्ड क्रमांक 13 मे जहां एक और ना सफाई का ध्यान दिया जा रहा ना ही नागरिको की सुविधाओं के लिए सड़के सुधारी जा रही है ।
वार्ड पार्षद द्वारा ना ही जनसमस्या सुनी जाती है ना ही कभी वार्ड भ्रमण किया जाता है।
जबकि वार्ड की सड़के बद से बत्तर हालात मे है और सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पुर्ति की जा रही है!
वार्ड पार्षद द्वारा अपना मकान जो कि सरकारी जमीन पर बन रहा है बिना किसी डर के बना रही है
जनप्रतिनिधी होने का पुरा फायदा उठा रही है।
आज किसी गरीब द्वारा अगर यही कार्य किया जाता तो शासन प्रशासन और राजस्व विभाग द्वारा तुरंत ही कार्यवाही की जाती है।
मगर छोटे व्यपारियो को सड़क किनारे से हटा दिया जाता है।
कुछ ऐसे भी व्यपारी है जो सड़क किनारे छोटी छोटी दुकान लगाकर अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं। शासन द्वारा इन पर कार्यवाही करने में देर नहीं लगती।
शासन प्रशासन द्वारा इन अतिक्रमण्ड कारियों पर कार्यवाही नहीं करना अपने आप मे एक सवाल है।
जो भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है?
ना ही नगर पालिका द्वारा किसी प्रकार की कारवाही को अंजाम दिया जा रहा है। न कोई गौर किया जा रहा है।सबकुछ रामभरोसे चल रहा है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT