संडे सुपर लिग मैच में तानसी क्रिकेट क्लब का हुआ जीत के साथ आगाज, हैट्रिक के साथ 4विकेट लेकर अनिल उईके बने प्लेयर ऑफ द डे

दमुआ
संवाददाता

मनोज डोंगरे

दमुआ घोड़ावाड़ी । संडे सुपर लीग मैच का आयोजन घोड़ावाडी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया था। रविवार सुबह पहला मुकाबला तानसी क्रिकेट क्लब विरुद्ध घोड़ावाडी क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। अपने घरेलू मैदान पर टॉस जीत कर घोड़ावाडी क्रिकेट क्लब के कप्तान अंकित सूर्यवंशी ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

निर्धारित 15 ओवरो में तानसी क्रिकेट क्लब की टीम 8 विकेट खोकर महज 118 रन ही बना सकी। बल्लेबाज क्रिश विश्वकर्मा व अनिल उईके की 30 बॉल 53 रनो की शानदार पार्टनरशिप पारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। घोड़ावाडी क्रिकेट क्लब के घातक गेंदबाज रोहित साहू ने हेट्रिक के साथ 5 विकेट व मयूर,आदित्य, अंकित,हर्ष,मोनू ने 1-1 विकेट अपने नाम दर्ज किये।

वही अपने घरेलू मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी घोड़ावाडी क्रिकेट क्लब की टीम 15 ओवरों में महज 101 रन पर ऑल आउट हो गई। घोड़ावाडी क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक रूद्र पाल ने 32 रनों की पारी खेली पर टीम को मैच जिताने में असफल रहे। इस संडे सुपर लीग मैच में तानसी क्रिकेट क्लब के अनिल उईके ने अपने बल्ले से 15 रन ओर घातक गेंदबाजी से हेट्रिक के साथ 4 विकेट हासिल कर प्लेयर ऑफ द डे का पुरस्कार अपने नाम किया।
इस संडे सुपर लीग मैच का सफलतापूर्वक आयोजन करने में मयूर निरपुरे,आयुष श्रीवास्तव, तरुण जंघले,उज्जवल डेहरिया, वंश साहू,का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस लीग मैच के आयोजक खेल प्रशिक्षक क्रिकेट कोच योगेश रुखमांगद ने मैच निर्णायक राज श्रीवास्तव एवं फैज़ खान सहित सभी क्रिकेट खिलाड़ियों को अनुशासित खेल खेलने पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT