शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री श्री दुर्गा मंदिर दमुआ मार्केट में हुई कलश स्थापना

दमुआ
वरिष्ठ पत्रकार
मनोज डोंगरे

दमुआ शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री श्री दुर्गा मंदिर दमुआ बाज़ार में कलश स्थापना

दमुआ। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र एवं नववर्ष के प्रारंभ पर दमुआ बाजार स्थित श्री श्री दुर्गा मंदिर मे आज कलश स्थापना की गई और समिति द्वारा दमुआ के सभी संम्मानित नागरिकों को शारदीय नवरात्र एवं नववर्ष की हार्दिक सुभकामनाये दी है। आपका अपना मंदिर है आरती भजन कीर्तन मे आप सभी दमुआ के संम्मानित नागरिकों सादर आमंत्रित है।

समिति द्वारा रात रात भर पुरे दमुआ नगर में ध्वज लगाई गई और शारदीय नवरात्र एवं नववर्ष के प्रारंभ पर पुरे नगर में हर्ष का माहौल है। समिति द्वारा सुबह शाम आरती भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है। दमुआ के संम्मानित नागरिकों का आस्था का प्रतीक दमुआ बाजार स्थिति श्री श्री दुर्गा मंदिर सुबह से शाम तक भक्तों का आवागमन चालू रहता है।

दुर्गा मंदिर समिति का दमुआ के संम्मानित नागरिकों से निवेदन आरती मे आइये भजन कीर्तन मे सम्मलित होइए यह आपका अपना मंदिर है। आप सभी को समिति की ओर से शारदीय नवरात्र एवं नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। मातारानी आप सभी की हर मनोकामना पुर्ण करे। जय माता दी।

संवाद

मनोज डोंगरे,

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT