शहर काजी की नियुक्ति को लेकर तमाम मुअज्जिज हजरत की बैठक आयोजित

मो जहांगीर
चीफ ब्यूरो

बाराँ जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट के अनुसार
आज बाराँ शहर में पंचायत हाड़ोतीयान जमात खाना मांगरोल दरवाजा बाराँ पर एक बैठक का आयोजन किया गया। यह आयोजन बाराँ नौजवान कमेटी के द्वारा शहर काजी की नियुक्ति को लेकर किया गया।

इस बैठक में तमाम बाराँ के मौअज्जीज लोगों से राय ली गई कि बाराँ शहर काजी कौन हो कैसा हो और काजी साहब में कौन-कौन सी सलाहियत होनी चाहिए?
मुस्लिम नौजवान कमेटी ने बाराँ वक्फ बोर्ड सदर जनाब हुसैन पठान साहब .बाराँअंजुमन सदर जनाब शकूर चिश्ती को भी दावत नामा भेजा कि आप इस बैठक में शामिल हो।
क्योंकि ईदगाह वक्फ बोर्ड के अधीन आती है और बाराँ अंजुमन जो कि बाराँ के तमाम मुस्लिमों की एक कमेटी है जिसमें तमाम मुस्लिम कौम के एक-एक मेंबर सदस्य होते हैं। इसलिए इन दोनों की मौजूदगी बहुत मायने रखती है।

इस बैठक में शहर के तमाम मुस्लिमों से राय ली गई। जिसमें वक्त बोर्ड सदर हुसैन पठान साहब . अंजुमन सदर जनाब शकूर चिश्ती, पूर्व वक्फ बोर्ड सदर माजिद सलीम, कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के सरपरस्त जाकिर मंसूरी, पूर्व उपसभापति हाजी अब्दुल गनी .देशवाली समाज से अशरफ देशवाली, बाराँ अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी के सदर एहतशामउद्दीन सिद्दीकी, पंचायत शोपियन के सदर अजीज भाई, पार्षद अखलाक अंसारी, पार्षद जाकिर खान , युवा नेता इरफान अंसारी, अहले सुन्नत वल जमात से रईस शेख, सलाम कादरी,तथा एडवोकेट असलम भारतीय आदि ने अपने विचार रखे।

अंत में इस बात पर सहमति बनी कि वक्फ बोर्ड और अंजुमन दोनों ही शहर काजी का चयन करते आ रहे हैं और अब भी यही दोनों शहर काजी का चयन करेंगे।
इस बैठक में रंगरेज समाज से शाहिद कुंडी, पंचायत हाडौतियान से निसार भाई, पार्षद शरीफ रंगरेज, मंसूरी समाज से रमजानी, मंसूरी देशवाली समाज से रईस फैजी, पार्षद परवेज खान, हक्का भाई टायर वाले,मौलाना अख्तर मदनी, कलाम खान, वक्फ बोर्ड नायब सदर उमर भाई वेल्डिंग, वक्फ बोर्ड नायब सेक्रेटरी शहजाद शेख,और दिलशाद आदि करीब करीब सौ से डेढ़ सौ लोगों ने शिरकत की।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT