विकलांग हितग्राहियों को उपकरण के लिए होना पड़ रहा है परेशान सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश में है जनपद के अधिकारी

भोपाल
संवाददाता

मोहखेड:-केंद्र व प्रदेश सरकार विकलांगजनों को सक्षम और स्वावलंबी बनाने की योजना को सरकार बेहतर कर रही है।
निशक्तजनों के सहायक उपकरणों को और आधुनिकतम बनाया जा रहा है योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाया जा रहा है।
किंतु मोहखेड विकासखंड के जिम्मेदार अधिकारी विकलांगों को परेशान कर सरकार की छवि धूमिल कर रहे है।
ऐसा ही मामला मोहखेड विकासखंड में सामने आया जहा पर विकलांग हितग्राही उपकरण के लिए दूरस्थ पंचायतो से विभिन्न साधन से सुबह से जनपद पंचायत कार्यालय पहुचे थे।
जहा पर जिम्मेदार अधिकारी दफ्तर में बैठकर आराम कर रहे थे.वही जनपद के बहार हितग्राही धूप-प्यास से परेशान दिखाई दे रहे थे।
जिनकी कोई सुध लेने वाला नजर नही आया। हितग्राहियो को उपकरण के लिए बुला रहे जनपद।
पंचायत स्तर पर विकलांग हितग्राहियों को उपकरण वितरित किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए है।
किंतु मोहखेड विकासखंड के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा हितग्राहियों को मुख्यालय बुलाया जाता है.जिससे हितग्राहियो को समय के साथ पैसा भी बरबाद हो रहा है।
अधिकारी दे रहे गोलमाल जवाब।
उक्त मामले को लेकर जब निशक्तजन समग्र अधिकारी सुश्री रजनी उइके से चर्चा कि तो उन्होंने कहा कि एक-एक हितग्राहियो के लिए हम पंचायत नही पहुचा सकते है।
हितग्राहियों को उपकरण के जनपद कार्यालय आना होगा.मेरे द्वारा अनेको बार सबंधित पंचायत सचिव को अवगत कराया गया।

साभार:मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT