वर्ल्ड स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट्स काउंसिल (अमेरिका)के तत्वाधान में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मार्शल आर्ट्स कार्निवल संपन्न

मो जहांगीर ब्यूरो चीफ

नई दिल्ली
वर्ल्ड स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट्स काउंसिल (अमेरिका) के तत्वाधान मे दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मार्शल आर्ट्स कार्निवल लवली पब्लिक स्कूल पी.डी. विहार में आयोजित किया गया जिसे मास्टर सिद्धांत सिंह महासचिव जिडोक्वान ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया और मास्टर दीप चन्द पाण्डे महासचिव डी-अकैडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की निगरानी में किया गया।

मास्टर सिद्धांत सिंह ने बताया कि मार्शल आर्ट्स कार्निवल में प्रो.डॉ. जसबीर सिंह (अध्यक्ष वर्ल्ड स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट्स काउंसिल अमेरिका), डॉ. एंथोनी बैप्टिस्ट फर्नांडीज (आईपीएस ट्रेनर)(अध्यक्ष सूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया), श्री शीलक राम भारद्वाज (प्रमुख कोच दिल्ली सरकार), श्री रजनीश चंडेलिया (जूडो कोच और सोसल वर्कर), श्री मनीश मान (इंटरनेशनल खिलाड़ी, यूनिवर्सिटी कोच),श्री एस.एल. गिहारा (चेयरमैन जीतकुने दो संघ), श्री नितिन शर्मा, श्री अभिषेक करगेती (नेशनल खिलाड़ी) एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

प्रो. डॉ. जसबीर सिंह जी ने मास्टर दीप चन्द पाण्डे (महासचिव डी-अकैडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स), डॉ पारुशी सैनी (भरतनाट्यम्) एवं कई गणमान्य व्यक्तियों को एक्सीलेंस अवार्ड देकर उनके कार्य के लिए सम्मानित किया।
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट्स कार्निवल में 400 से भी ज्यादा बच्चों ने जूडो, कराते, ताइक्वांडो और जे के डी. जैसे मार्शल आर्ट्स खेलो में भाग लेकर अपना दम दिखाया।

मास्टर सिंह का कहना है कि इस प्रकार एक ही स्थान पर सभी खेलो के आयोजन से भिन्न भिन्न खेलो के खिलाड़ियों को एक दूसरे को देखने और उनसे सीखने का अवसर मिलता है जो खेल एवं खिलाड़ी दोनो के लिए ही अच्छी बात है, इसीलिए देश में इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए।

उन्होंने बताया की बहुत से खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने पहली बार प्रतियोगिता में भाग लिया या प्रतियोगी के रूप में कदम रखा ऐसे खेलो के आयोजन से खिलाड़ियों में उत्साह वर्धन होता है जो कि खेलो के लिए अच्छी बात है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT