रेलवे ने अयोध्या व अंबेडकरनगर से छीन ली दो एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा ! मोदी जी ये तुमने क्या और क्यों किया ?

images (52)

अयोध्या :-रिपोर्टर.

देश भर में राम मंदिर निर्माण शुरू होने के जश्र के बीच रेलवे ने अकबरपुर व अयोध्या से होकर जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेन का रूट डायवर्ट करने का फैसला किया है।
इससे अयोध्या व अंबेडकरनगर जनपद के यात्रियों को ट्रेनों का संचालन शुरू होने पर करारा झटका लगेगा।
बबिहार के गया, धनबाद, बोकारो व हावड़ा आदि स्टेशन तक जाने तथा उधर से आने के लिए इन दोनों ट्रेन का प्रमुखता से इस्तेमाल करते रहे हैं।
अब जबकि रेलवे ने इन ट्रेनों को प्रतापगढ़ व रायबरेली से होकर गुजारने का निर्णय लिया है तो निश्चित तौर पर दोनों जिले के हजारों यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना होगा।
एक तरफ जब भगवान राम के नाम पर भव्य मंदिर निर्माण शुरू होने के चलते समूचे देश में अयोध्या की चर्चा है !

तब उसी अयोध्या व उससे सटे अम्बेडकरनगर जनपद से होकर गुजरने वाली दो प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाओं से इन दोनों क्षेत्रों को वंचित कर देने का फैसला रेलवे ने लिया है।
राम मंदिर निर्माण शुरू होने को लेकर रेलवे ने भी अयोध्या में तमाम तैयारियों का दावा किया था।
इसमें अयोध्या में भव्य स्टेशन निर्माण समेत विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का जिक्र था।
हालांकि अब दून एक्सप्रेस व किसान एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाओं से यात्रियों को वंचित करते समय इस क्षेत्र का ध्यान रेलवे को नहीं आया।

बताना ज़रूरी है कि झारखंड के धनबाद से चलकर फिरोजपुर कैंट तक जाने वाली गंगासतलज/किसान एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे ने आगामी दिनों में बनारस के बाद प्रतापगढ़ व रायबरेली होते हुए लखनऊ तक पहुंचाने का निर्णय लिया है।
इससे अंबेडकरनगर व अयोध्या जनपद के यात्रियों को तगड़ा झटका लगना है।

कारण यह कि धनबाद, गया व बोकारो आदि शहर तक जाने तथा उधर से आने के लिए इन दोनों जिलों के ही यात्री मुख्य रूप से इस ट्रेन का प्रयोग करते आए हैं।
आगामी दिनों में जब ट्रेन का संचालन शुरू होगा तो दोनों जिले के यात्रियों को इस ट्रेन का लाभ अब नहीं मिल पाएगा।
इसी तरह पश्चिम बंगाल के हावड़ा से चलकर देहरादून तक जाने वाली दून एक्सप्रेस ट्रेन भी वाराणसी के बाद प्रतापगढ़ व रायबरेली होकर चलेगी।
पश्चिम बंगाल जाने के लिए यात्री इसी ट्रेन का इस्तेमाल प्रमुख से करते आए हैं।
हालांकि इसका लाभ भी अब यात्रियों को नहीं मिल पाएगा। रेलवे का यह निर्णय निश्चित रूप से करारा झटका साबित होगा।

इस बारे में स्टेशन अकबरपुर स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि दोनों ट्रेनों का संचालन फिलहाल नहीं हो रहा है।
कोई लिखित सूचना नहीं है, लेकिन मौखिक जानकारी मिली है कि दोनों ट्रेन का फिलहाल रूट डायवर्ट किया जा रहा है।
रेलवे आगे जैसा स्थाई निर्णय लेगा ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT