यूपी के अनिल मिश्रा दुनिया के खुशकिस्मत पिता हैं, जिनके चारों बच्चे IAS अधिकारी हैं,ये बड़ा ताज्जुब और फख्र नही तो और क्या है ?

IMG-20190514-WA0057

रिपोर्टर:- 

आपने कई ख़बरों में पढ़ा होगा कि एक गांव से कई IAS और IPS अधिकारी निकले हैं।
गांव के अलावा मौहल्ले भी होगें जहां ऐसे अधिकारियों की लम्बी लिस्ट होगी।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे घर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे चार आइएएस अधिकारी निकले हैं और ये चारों भाई-बहन हैं!
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में रहने वाले अनिल मिश्रा के चार बच्चे हैं।

3 बेटे और 1 बेटी और अनिल जी को अपने चारों बच्चों पर नाज़ है।
हो भी क्यों न, उनके चारों बच्चे जो आइएएस अधिकारी हैं!

अनिल जी को अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए गर्व महसूस होता है।
उन्होंने बताया कि उन्हें अपने बच्चों पर पूरा भरोसा था कि वो अपनी ज़िंदगी में कुछ अच्छा कर लेंगे।

लेकिन उन्हें ये बिलकुल भी आभास नहीं था कि चारों बच्चे देश के इतने बड़े पद पर विराजमान होंगे।
अनिल जी ख़ुद एक सरकारी बैंक में मैनेजर हैं।

अपनी ज़िंदगी सादगी से जीने वाले किसी भी पिता के लिए ये एक सपने जैसा ही है कि उनके चारों बच्चे सरकारी विभाग के इतने बड़े अधिकारी बन गए हैं।
दो बच्चों ने पिछले साल इस परिक्षा में सफलता हासिल की थी।

वहीं इस साल घर दोनों छोटे बच्चों ने इस परिक्षा में पास हो कर के अपने पिता के सपने को हकीक़त में बदल दिया।

जिनके घर ऐसे बच्चों का जन्म होता है वह घर धन्य हो जाता है ऐसे बच्चे मां बाप का जीवन धन्य करते हुए समाज को एक नई प्रेरणा देते हैं।
पिता का मानना है कि अगर बच्चे मन लगाकर किसी कार्य को करें तो उनकी सफलता को कोई भी सीमा रोक नहीं सकती है।

हम अपने बच्चों का मार्गदर्शन तो कर सकते हैं लेकिन उन्हें उसके लिए बात भी नहीं कर सकते हैं।
हमारे बच्चों ने अच्छे बताए गए रास्तों पर चलकर यह कामयाबी अपने दम पर हासिल की है!

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT