यहां लापरवाह ठेकेदार की ऐसी मनमानी तो देखिए पानी के पाईप लाइन और टंकी का काम अधूरा छोड़ कर के चलते बने

जुन्नारदेव

संवाददाता
जुन्नारदेव। जुन्नारदेव तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रिछेड़ा मे ग्रामीणो की पानी की समस्या को देखते हुए शासन द्वारा स्वीकृत नलजल योजना के तहत पानी की टंकी और पाइप लाइन का विस्तार किया गया है।
लेकिन पीएचई विभाग के ठेकेदार द्वारा लापरवाही पुर्वक कार्य किया गया।
जैसे तैसे पाइप लाइन के लिए ग्राम की सीसी सड़क किनारे और बीच मे बड़े बड़े गड्ढे खोद कर पाइप लाइन तो बिछा दी गई है परंतु उन गड्डो का पुराव नहीं किया गया है।
जिससे कि ग्राम के छोटे छोटे बच्चे और नागरिक कई बार हादसे के शिकार हो चुके हैं।
सड़क किनारे बड़े बड़े गड्ढे और बीच मे भी गड्ढे मौजूद होने के कारण ग्रामीणों को काफी कुछ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रिछेड़ा ग्राम मे पाइप लाइन विस्तार के साथ जो चैंबर बनाये गए है उनको भी बिना सीमेंट कांक्रीट के बना दिया गया है।
जिसके कारण इन चैंबरों मे गंदा पानी जमा हो रहा है और ग्राम के लोगो के लिए यहां दूषित और गंदा पानी पीने को मिल रहा है जिससे कि ग्राम के लोग बीमारी की चपेट में घिर गए हैं।
ठेकेदार द्वारा सिर्फ पाइप लाइन तो बिछा दी गई परंतु ना ही चैम्बर बनाये गए और ना ही ठीक तरह से गड्डो का पुराव किया गया।
ग्राम की महिला सरपंच श्रीमति रेखा किसनू मसराम द्वारा बताया गया कि पीएचई विभाग के एसडीओ शुभम अग्रवाल से चैंबर और टूटी हुई सीसी सड़क के मरम्मत के कार्य की मांग की गई है।
शुभम अग्रवाल एसडीओ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जुन्नारदेव।
कल ही यह मामला संज्ञान मे आया है बारिश के कारण कार्य पुर्ण नहीं हो पाया है।
ठेकेदार को निर्देशित कर अतिशीघ्र निर्माण कार्य पुरा कराया जाएगा। अन्यथा ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

साभार:संतोष विश्वकर्मा,
मनोज डोंगरे,तकीम अहमद,मोंटू खान,
जितेन्द्र चौकसे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT