यहां मचा है भ्रष्टाचार का बोलबाला,ही रहे अन्याय का जिम्मेदार कौन?

छिंदवाड़ा पांढुरना
तेजस सुरजेवाला

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना :~ ग्राम पंचायत बोथिया तहसील पांढुर्ना ज़िला छिंदवाड़ा के ग्राम वासियों ने आरटीआई कार्यकर्ता तेजस सुरजुसे, दीपेश तहकित, हाफिज खान को बताया कि नंदन फ्लोउद्यान के तहत हमारे नाम की राशि किसी अन्य के खातों से आहरित कर ली गयी और अनूप तुलसीदस महंत ने बताया कि जिनके खेतो में नंदन फ्लोउद्यान के तहत पौधे नही है उनके खातों में फर्जी तरह से राशि निकाली गई है।
मैंने मेरे खर्चे से मेरे खेत मे संतरे के पेड़ लगाये और शाशन से मुझे मेरे निजी खाते में 36000 रुपए दिया गया।
लेकिन बाकी की राशि मेरे नाम पर अलग अलग मजदूरों के खातों में देकर निकाली जा चुकी हैं।
जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर महोदय छिंदवाड़ा, एस डी एम महोदय पांढुर्ना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय पांढुर्ना के समक्ष 2 महीने पहले आवेदन दे चुके हैं लेकिन किसी भी अधिकारी ने कोई कार्यवाही नही की।
तेजस सुरजुसे ने भी शिकायतकर्ताओं के साथ आगे दम खम से न्याय छीनकर लेने की बात कही जिसमें ग्रामवासी अनूप महंत, बोब्याराव बुवाड़े, विश्वास किनकर, मुन्नालाल देशमुख, भूमेश्वर मूंगभाते, ज्ञानेश्वर नेहारे,
रामा कड़वे आदि सभी लोगो ने बार बार छिंदवाड़ा से पांढुर्ना तक दौड़ लगाई लेकिन कोई कार्यवाही नही होने की बात कही है।

अब प्रशासन सख्ती से भृष्टाचारीयो पर कार्यवाही करे अन्यथा हमे अब जल्द ही अन्य मार्ग के खोज करनी पड़ेगी।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts