मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव: दूसरी बार बीजेपी की दूसरी लिस्ट में इनको मिला कमलनाथ के गढ़ में टिकट !

मध्य प्रदेश

संवाददाता
तरुण बत्रा और यादव

AJJ-KA-MUDDA-BANSAL-NEWS

जैसे जैसे दिन गुजरते जा रहे मध्यप्रदेश में आगामी होने जा रहे विधान सभा को लेकर सभी राजनीतिक दल जोरो शोरो से अपने अपने उम्मीदवारों का चयन कर ते नजर आ रहे है।। यहां खास तौर से चुनावी जंग में बीजेपी और कांग्रेस के बीच चुनावी मैदान में बड़ा खेला होने जा रहा है।

ऐसे मौके परBJP की दूसरी लिस्ट में दूसरी बार विवेक बंटी साहू को मिला पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ से टिकट, नत्थनशाह को भी मिली दूसरी बार टिकिट, देंगे जुन्नारदेव मे कड़ी टक्कर।

कांग्रेस के कब्जे वाली सीटों पर ऐलान

जुन्नारदेव :- जुन्नारदेव से पूर्व विधायक रह चुके नत्थन शाह पर पार्टी ने एक बार फिर अपना भरोसा जताया है।
नकुलनाथ से नत्थन शाह सांसद चुनाव लड़ चुके है।
यहां आशीष ठाकुर की टिकिट कट गई हैं
लेकिन पार्टी ने अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया है इस लिस्ट क़े जारी होते ही कही खुशी है तो कही गम देखे जा रहे है।

गौर तलब हो कि इसके पहले छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 रिजल्ट पर नज़र डालते है

कांग्रेस नकुलनाथ 587305वोट

बीजेपी नत्थन शाह 549769वोट। इस तरह बीजेपी को मात देकर
37536 वोटो से नकुलनाथ चुनाव जीते थे।

अब
एक नज़र 2013 विद्यानसभा चुनाव परिणाम पर
बीजेपी नत्थन शाह 74319 वोट

कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील उइके को मात्र 54198 वोट पर समधन व्यक्त करना पड़ा और कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा था।
और 20121 वोटो से चुनाव नत्थन शाह बीजेपी से जीते थे

जुन्नारदेव मे चर्चा इसी बात की हो रही है कि आखिर कांग्रेस मे किसका होगा चेहरा जो देगा नत्थन शाह को चुनावी मुकाबले में सीधी टक्कर? ये कहना अब मुश्किल है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT