बड़बोले नरसिनहानंद एक ऐसे विवाद में फंस गए हैं बीबीसी की टीम को डराने धमकाने का है,क्या ऐसे धर्मगुरु कानून से ऊपर है?

यूपी
संवाददाता: मो अरशद

Haridwar Hate Speech:
यति नरसिंहानंद की नई करतूत, पत्रकार से कहा- तुझे यहीं पिटना है क्या?
भगवा चोला धारण किए यति नरसिंहानंद ने पिछले दिनों हरिद्वार के धर्म संसद में मुसलमानों के नरसंहार की बात कही थी।
अब बड़बोले नरसिंहानंद नए विवाद में फंस गए हैं। नया मामला बीबीसी की टीम को डराने-धमकाने का है।
हेट स्पीच पर सवाल से पत्रकार पर बुरी तरह भड़के यति नरसिंहानंद ने पत्रकार से बोला कि तुम थोड़े-बहुत पढ़े-लिखे हो या बिल्कुल जाहिल हो?पुलिस से पूछो न ये बात…मुझसे क्यों पूछते हो?

मेरे वकील काम करते हैं मेरे लिए,जिसके लिए लाखों रुपयेय पे करता हूं मैं सालभर में!मेरे लिए पूरा सिस्टम काम करता है।
मेरे शिष्यों का जो मुझे बचाने का प्रयास करता है, पुलिस की बात मुझसे क्यों पूछ रहे हो?नेताओं की बात नेताओं से पूछो।मेरी पीड़ा मुझसे पूछो।
यति नरसिंहानंद का ये पूरा वीडियो BBC ने खुद ही शेयर किया है.।
जिसमें साफ देखा जा सकता है कि रिपोर्टर के सवाल पूछने पर यति नरसिंहानंद धमकाने वाले अंदाज में बात करने लगे।
जब रिपोर्टर ने आराम से बात करने को कहा तो नफरती भाषण देने के उस्ताद नरसिंहानंद मारपीट पर उतारू हो गए!

BBC का दावा है कि यति नरसिंहानंद के माइक हटाते ही वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने बीबीसी की टीम के साथ गाली-गलौज और धक्का मुक्की शुरू कर दी।
उन्होंने धमकियां दीं और टीम को काफी देर तक जबरन रोके रखा। ये तब है जबकि नरसिंहानंद के खिलाफ हेट स्पीच के कई मामले पहले से दर्ज हैं।
अब हरिद्वार वाले मामले में वे 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं।

फिलहाल BBC ने भी उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts