ध्यान, योग एवं तनाव मुक्त जीवन जीने का ग्रामीणों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

दमुआ से विशेष
संवाददाता

ध्यान, योग एवं तनाव मुक्त जीवन जीने का ग्रामीणों को दिला रहे ट्रेनिंग

दमुआ – मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड जामई के दमुआ सेक्टर क्रमांक -4 के अंतर्गत एकात्म अभियान के तहत हार्टफुलनेस ध्यान का आयोजन जन अभियान परिषद व श्री रामचन्द्र मिशन हार्टफुलनेस हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीणों को प्रशिक्षण कराया जा रहा है।

नवांकुर संस्था के अध्यक्ष रामरतन बेलवंशी( सेक्टर प्रभारी )तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियों के सहयोग और ग्राम वासियो के सयुक्त समन्वयक से दिनांक 29/05/23 से 31/05/23 को ग्राम पंचायत डूंगरिया भरदगड़ , ग्राम पंचायत मांडई के ग्राम सेमरकुई ,ब्रजपुरा , चुरनी चोगान तथा ग्राम पंचायत हिर्दगड के सम्पूर्ण ग्रामों में ध्यान योग प्रशिक्षण तीन सिटिंग शुरू कराई गई।

नवान्कुर संस्था के अध्यक्ष रामरतन बेलवंशी कुशल नेतृत्व में श्रीरामचन्द्र मिशन / हार्डफुलनेश संस्था हैदराबाद से आये प्रशिक्षक श्री अरविन्द परिहार जी के द्वारा सभी ग्रामीणों को सिटिंग के माध्यम से ध्यान, प्रणायाम और प्रार्थना के साथ साथ शासन और समाज के बीच जनहित के कार्यों नशामुक्ति अभियान, स्वच्छता अभियान, सबके लिए शिक्षा और स्वास्थ्य जैविक खेती नर्सरी विकास,महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण आदि बिषय को जोड़ते हुए सभी ग्रामीणों को भी गाँव गाँव में ध्यान,प्रणायाम करवाने के जानकारी दी गई।

, कार्यक्रम को 3 सिटिंग् मे संपन्न हेतु कमल बेलवंशी मोहित यादव,संतोष ढकरिया जी जीतेन्द्र मकोड़े जी प्रकाश गुजरे जी हेमंत मकोड़े जी विक्की मकोड़े जी अरविन्द यदुवंशी रियान राकेसिया जी दिलीप डेहरिया जी उर्मिला राकेसिया जी अलका परतेति ,रामसिंह बोसम सुनील यदुवंशी जी शिव बानवन्शी जी संतराम यदुवंशी सावित्री यदुवंशी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का विशेष सहयोग मिला ग्राम के लोगों में बहुत उत्साह हैं ।

21 जून विश्व योग दिवस के दिन पूरे प्रदेश मे एक करोड़ लोगों के साथ दमुआ सेक्टर के विभिन्न ग्रामवासी भी इस पुनीत कार्य मे ज्यादा से ज्यादा अपना समय देकर एक मिसाल कायम करेंगे। शेष पंचयात मे भी ध्यान योग बहुत जल्द ही प्रारम्भ होना है और ये अभियान 20 जून तक निरंतर चालू रहेगा।

संवाद; मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT