दुनिया में किस मुल्क की सेना है ताकतवर ? जाने !

IMG-20191004-WA0196

रिपोर्टर:-

रैंकिंग, दुनिया में कितने नंबर पर है ईरानी सेना?  भारत और पाकिस्तान व सऊदी अरब की सेना को कहां रखा गया है?

दुनिया में ताक़तवर सेनाओं की ताज़ा रैकिंग जारी हो गयी है।
जिसमें बताया गया है कि सन 2019 की रैंकिंग कौन से देश की सेना किस स्थान पर है।

सन 2019 की रैंकिंग में दुनिया की सब से अधिक ताक़तवर सेना रखने वाले देशों में अमरीका, रूस और चीन क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर बने हुए हैं!
2019 की रैंकिंग में भारत चौथे स्थान पर है । जबकि पाकिस्तान पहले से दो क़दम आगे बढ़ते हुए 15 वें स्थान पर है।

ईरान को रैंकिंग में 14 वां स्थान दिया गया है जबकि सऊदी अरब का 25वां स्थान है।
विश्व की ताक़तवर सेनाओं में इस्राईली सेना का नंबर 17वां है।
दुनिया भर की सेनाओं की रैंकिंग के लिए सेना के पास मौजूद हथियार और सैनिकों की क्षमता पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है।
इसके साथ ही भौगोलिक स्थिति, लॉजिस्टिक क्षमता, संसाधन, उद्योग और अर्थ व्यवस्था जैसी चीज़ों के आधार पर यह रैंकिंग होती है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT