दमुवा में लोहा चोरों का आतंक,इनके खिलाफ करवाई नहीं , क्या पुलिस व प्रशासन के है आशीर्वाद?

रिपोर्टर

लोहा माफिया के खिलाफ दमुआ थाने में ज्ञापन देने के बाद भी भगवा सेना जिला अध्यक्ष द्वारा
पुलिस के द्वारा कोई भी कार्यवाही ना होना?
यह दर्शाता है कि लोहा माफिया की दमुआ थाने में कितनी बड़ी पकड़ है?
लोहा माफिया के खिलाफ बार-बार शिकायत होने के बाद भी अधिकारियों का उस पर कोई तवज्जो नहीं बल्कि आशीर्वाद बना हुआ है।
भगवा सेना ज़िला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के द्वारा दिया गया ज्ञापन में,
सिर्फ दो बिंदुओं पर शिकायत लिखित में दिए जाने के बावजूद आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं होना,
यह दर्शाता है कि माफिया पर प्रशासन का आशीर्वाद बना हुआ है !
लोहा माफिया द्वारा मैगजीन दफाई वार्ड नं 7 में सरकारी जमीन पर कब्जा की गई जमीन,
और उस पर बनाए गए पोल्ट्री फार्म लोहा का गोडाउन ।
जो कि बीच बस्ती में होने के कारण जनता को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।
पूर्व में भी बीएसएनएल का केबल भी चोरों द्वारा काट कर ले गए।
और तो और आज कल बच्चे भी लोहा चोरी में सलग्न है ।
बाहर से आकर कुछ महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी रहती हैं ।
लोहा चोरी में झिरी घाट से लेकर पोटिया नदी तक फेंसिंग के साथ लोहे की बड़ी बड़ी ऐंगल लगी थी ।
वो भी चोरों द्वारा चोरी कर शायद लोहा माफिया के काटे ले जाकर बेच दी गई है।
अगर सिरे से कार्रवाई नहीं होती है तो हमारे वार्ड के पार्षद सहित हम सब लोगों को धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा!

साभार:मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT