तालिबान ने तख्ता पलट करने के बाद अमेरिका को छूट गए पसीने काबुल से दुनिया के लोग ही रहे फरार

एडमिन

क़ाबिले गौर यह है कि जहां दुनिया के बहुत से मुल्क जल्दबाज़ी में क़ाबुल से फ़रार हो रहे हैं,
वहीं तुर्की, चीन और रूस ने काबुल में अपनी एम्बेसी के काम जारी रखने का ऐलान किया है।
इतना ही नहीं उन्होंने इससे आगे बढ़कर तालिबान हुकूमत के साथ मिलकर काम करने और रिश्तों को मज़बूत करने की बात कही है!
दरअसल, उन्होंने ज़मीनी हक़ीक़त को अच्छी तरह समझ लिया है और यह तस्लीम कर लिया है कि तालिबान एक हक़ीक़त हैं।
वहीं दूसरी तरफ वह खित्ते से अमेरिका को भी आउट करने का मंसूबा रखते हैं।
ऐसे में अमेरिका की हवा निकलने का वक्त आ गया है।
दुनिया के बाक़ी मुल्क भी इस हकीकत को जितनी जल्दी
तस्लीम कर लेंगे उनके मफाद में अच्छा होगा।
उम्मीद है, अफगानिस्तान में जल्द पायेदार अम्न होगा..

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT