जुन्नार देव शिक्षा विभाग में घोर ला परावही?या फिरशिक्ष विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का आशीर्वाद जो बच्चों के भविष्य कर रहा है खिलवाड़?

जुन्नारदेव

संवाददाता

जुन्नारदेव। जुन्नारदेव विकास खंड के अंतर्गत आने वाले दमुआ ब्लॉक में शिक्षा विभाग में बड़ी लापरवाही या फिर ये कह दिया जाए कि इनके आला अधिकारियों का आशीर्वाद बना हुआ है जो सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने बैठे हैं।
दमुआ भीमसेन ढाना के एक शासकीय शिक्षक बबलू वान वंशी जो कि खुद को राजनैतिक पार्टी का पी ए बताते हुए बिंदास घूम रहे हैं।
और इनके चर्चे पुरे दमुआ मे चल रहे हैं और आला अधिकारियों को भी इनकी जानकारी है ।
परंतु राजनैतिक दबाव के चलते इन महाशय पर आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई भरदागढ़ भीमसेन ढाना प्राथमिक पाठ शाला से मिली जानकारी के अनुसार ये महाशय कई कई दिन पाठ शाला में उपस्थित नहीं रहते हैं और एकदिन जाकर शाला के उपस्थितति रजिस्टर मे शाइन करके चले आते हैं और कभी अगर टाइम पर स्कूल चले गए तो 2 से 3 घंटे में पाठ शाला से निकल जाते हैं।
इससे पुर्व भी ये शासकीय शिक्षक विवादों में रह चुके हैं।
परंतु अभी भी इनपर राजनीति का भूत सवार है ये महाशय पाठ शाला जाए अथवा न जाये इनकी उपस्थिति पूरे महीने की रहती है और इनका वेतन भी पुरे माह का मिल रहा है।
भरदागढ़ भीमसेन ढाना के शासकीय शिक्षक महाशय पर उच्चाधिकारियों का पुरा आशीर्वाद बना हुआ है ।
जिस कारण आजतक इनपर कोई कार्यवाही नहीं हुई ये अपनी मर्ज़ी से पाठशाला मे जाते हैं और कभी भी पाठ शाला से निकल जाते हैं।
जुन्नारदेव उच्चाधिकारियों के पास इनकी शिकायत भी हो चुकी है।
परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होना यही साबित करता है कि इन शासकीय शिक्षक पि , ए , महाशय पर आला अधिकारियों का आशीर्वाद बना हुआ है।
शासन प्रशासन द्वारा द्वारा ऐसे शिक्षक पर कठोर कार्यवाही होना चाहिए जिससे कि भविष्य मे इस तरह कि लापरवाही ना होने पाये।और जिस काम के लिए इन्हें नियुक्त किया गया है।
उस कार्य को निष्ठापूर्वक और जिम्मेदारी से करे जिससे की बच्चो का भविष्य बने।
इनका कहना है कि
संजय पटेल सर संकुल प्राचार्य दमुआ
बबलू वानवंशी की शिकायत हमे प्राप्त हुई है जांच जारी है।

साभार:मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT