जुन्नारदेव विकासखंड की स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर उठी मांग,सक्रिय कन्हान बचाओ मंच ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

तकीम अहमद संवाददाता
जुन्नारदेव

जुन्नारदेव विकासखंड की स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर उठी बड़ी डिमांड सक्रिय कन्हान बचाओ मंच द्वारा SDM को सौपा ज्ञापन

दुर्घटना में इलाज की मांग के लिए समूह का भी मिला साथ

बीते 20 वर्षों से शिशु और महिला रोग तज्ञ की नहीं हुई नियुक्ति

जुन्नारदेव-
प्रदेश की सबसे बड़ी आदिवासी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासियों की स्वास्थ्य सुविधाओं का आज भी जबरदस्त अभाव है। जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में लगभग बीते 20 वर्षों से शिशु रोग तज्ञ एवं महिला रोग तज्ञ का अभाव सतत बना हुआ है।

गौरतलब है कि प्रदेश में बीते 20 वर्षों में भाजपा और कांग्रेस की लगातार सरकार बनी रही लेकिन बावजूद यह आदिवासी क्षेत्र लगातार उपेक्षित ही रहा है। इस आदिवासी विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं की उचित बहाली का कोई स्थाई प्रयास दोनों ही सरकारों के द्वारा नहीं किया गया है। इन दोनों ही राजनीतिक दलो की कार्यशैली वही “ढाक के तीन पात” जैसी रही है। शासन एवं प्रशासन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के इसी नकारेपन की वजह से अब तक यह आदिवासी विकासखंड अपनी बुनियादी स्वास्थ सुविधाओं के लिए तरस रहा है।

आज इसी की सुध लेते हुए स्थानीय कन्हान बचाओ मंच एवं दुर्घटना में इलाज की मांग समूह के द्वारा संयुक्त रुप से क्षेत्रीय एसडीएम को 13 सूत्रीय एक ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान कन्हान बचाओ मंच के मनीष (बंटी) साहू सहित बड़ी संख्या में कन्हान बचाओ मंच एवं दुर्घटना में इलाज की मांग के सदस्यगण बड़ी संख्या में मौजूद थे। कन्हान बचाओ मंच और दुर्घटना में इलाज की मांग समूह के द्वारा जिला स्वास्थ अधिकारी के नाम का यह ज्ञापन स्थानीय एसडीएम को सौंपा गया है। इसी ज्ञापन की प्रतिलिपि स्वास्थ मंत्री, मध्य प्रदेश शासन, मुख्य सचिव स्वास्थ्य मंत्रालय भोपाल, आयुक्त भोपाल एवं जेडी स्वास्थ्य जबलपुर को भी भेजा गया है।

शिशु रोग एवं महिला रोग तज्ञ सहित अन्य मांगों का ज्ञापन में है उल्लेख.

इस आदिवासी अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं के लगातार अभाव का उल्लेख करने वाले 13 बिंदु शामिल किए गए थे। कन्हान बचाओ मंच और दुर्घटना में इलाज की मांग के द्वारा इस ज्ञापन में शिशु एवं स्त्री रोग तज्ञ की स्थाई नियुक्ति, आईसीयू की स्थापना, ईसीजी ऑपरेटर की मांग, ब्लड बैंक की स्थापना, एंबुलेंस का अभाव नवीन, अस्पताल में आवागमन के मार्ग में असुविधा, रात्रि आवागमन में स्ट्रीट लाइट का अभाव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच मार्ग पर आने वाली जर्जर पुलिया का निर्माण, सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच मार्ग में संकेतको का अभाव, वाहन पार्किंग के लिए समुचित वैकल्पिक व्यवस्था का उल्लेख किया गया है।

ज्ञापन देने के दौरान यह थे उपस्थित

स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग करने वाले इस ज्ञापन को एसडीएम को सौंपने के लिए कन्हान बचाओ मंच के प्रमुख मनीष (बंटी) साहू, दुर्घटना में इलाज की मांग रखी। सोनी, विष्णु शर्मा, गौरव सिंह, नितेश राजपूत, मनीष अग्रवाल, विनीत पटवा, देवी प्रसाद उईके, राकेश वर्मा, अमित गुप्ता, नवीन मीरानी, राकेश वर्मा, प्रखर मिश्रा, अनिल पाटील, अमित साहू, विनय राजपूत, नीलेश सोनी, निलेश विश्वकर्मा, गब्बू सोनी, विनय सिंह राजपूत, जितेंद्र सूर्यवंशी, रुपेश विश्वकर्मा, जिब्राइल खान, मुकेश गुप्ता, विनोद बंशे, संजय धाकड़, सुरेंद्र ठाकुर सहित शहर के व्यापारीगण एवं राजनीतिक दलों के नेतागण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT