छिंदवाड़ा,चौरई में अंत्येष्टि सहाय्यता राशि के लिए दर दर भटकने को मजबूर है कुछ ग्रामीण फिर भी नतीजा सिफर निकला ?

छिन्दवाड़ा -चौरई

प्रतिनिधि

चौरई जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत राजलवाड़ी के ग्रामीण बीते 3 माह से अंतेष्टि राशी के लिए दर दर भटक रहे हैं।
संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के चलते शासन द्वारा स्वीकृत राशी का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।
जिसकी शिकायत सीएम हेल्प लाइन 181 पर भी की जा चुकी हैं।
राजलवाड़ी ग्राम के देवराव वर्मा ने मीडिया को बताया कि उनके पुत्र संतलाल वर्मा की वाहन दुघर्टना मे मृत्यु 3 माह पुर्व हुई थी।
जिसकी संबल योजना अंतर्गत अंतेष्टि सहायता राशी प्राप्त होनी थीं।
परंतु पंचायत कर्मीयो द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया और सरपंच द्वारा बार बार ये कहा जा रहा कि पंचायत खाते मे राशी उपलब्ध नहीं है ।
प्रार्थी देवराव द्वारा बार बार शिकायत और निवेदन करने के बाद भी पंचायत द्वारा किसी भी तरह से तवज्जो नहीं दिया गया। जिससे कि परेशान हो कर प्रार्थी द्वारा 181 पर शिकायत की गईं हैं।
पंचायत कर्मियों द्वारा इस तरह अंतेष्टि सहायता राशी के लिए गरीबों को गुमराह करना यही दर्शाता है कि पंचायत और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत के कारण इस तरह के मामले देखने मे आ रहे हैं ।
बीते 3 माह पूर्व से गुमराह किया जा रहा है कि हमारे पास रकम राशी बिल्कुल मौजूद नहीं है।
संबंधित अधिकारियों की अनदेखी के कारण पंचायत कर्मियों द्वारा न जाने ऐसे कितने मामले होंगे जो कि गरीब असहाय लोगो को लाभ नहीं मिल पाता है।

साभार:संतोष विश्वकर्मा,
मनोज डोंगरे,तकिम अहमद,मोंटू खान और
जितेंद्र चौकसे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT