कांदिवली पुलिस ने महज 48 घंटो के भीतर शातिर चोर को किया तेलंगाना से गिरफ्तार  !

IMG-20190617-WA0205

मुंबई:-मेहमूद शेख.

सोने के कारखाने मे काम करने वाले 21 वर्षिय ‘सफुतुल्ला गायनि’  , 950 ग्राम सोने के गहने चुरा कर फरार हो गया था , जिसकी किमत लगभग  28,50,000 रु.  है! कारखाना मालिक रामपद तारक संतरा की शिकायत पर कांदिवली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता कि धारा  381 का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई !

मामले की जांच करते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ‘नितीन पोंदकुले’ ने एक खास टिम बना कर मामले मे सीडीआर और कुछ खास मुखबिरों की मदद ली, जिसमे आरोपी का लोकेशन हैदराबाद के तेलंगाना शहर बता रहा था!

जब की आरोपी पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले का रहवासी बताया गया था , उसके बावजूद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने अपनी सुझबुझ दिखाते हुए, परिमंडल 11 के पुलिस उपायुक्त ‘संग्रामसिंह निशानदार’ और सहायक पुलिस आयुक्त दिलीप यादव की मदद लेकर, पुलिस निरीक्षक रवि अड़ाने, पुलिस उप निरीक्षक सूर्यकांत पवार, पुलिस उप निरीक्षक ड़ॉ. दिपक हिंडे, पो.ना. जैतापकर, पो.शि.निजाई आदी लोगों की मदद लेकर आरोपी को तेलंगाना से 906 ग्राम सोने के दागिनों के साथ गिरफ्तार किया  !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT