ओल्ड दमुआ क्षेत्र में चल रहा धड़ल्ले से सट्टा बाजार,दस के हजार रुपए करने के चक्कर में कई परिवार बरबाद
दमुआ
से प्रमुख संवाददाता
दमुआ पुराना दमुआ मे चल रहा खुलेआम सट्टा दस के हज़ार करने के चक्कर में कई घर बर्बाद*L।
दमुआ। दमुआ पुराना दमुआ माइनस मे गली गली रोड पर खुकेआम चल रहा सट्टा बाजार। सालो साल से ये खेल चल रहा है। सट्टा माफिया बेधड़क चला रहे सट्टा।
बता दें कि 10 रुपये के 1000 करने के चक्कर में कई घर बर्बाद तो सट्टा माफिया हो रहे मालामाल। सेटिंग और जेब गरम से चल रहा अवैध कारोबार। इनके ऊपर कार्यवाही नहीं होना यही साबित करता है कि सेटिंग और बड़े बाबू का बड़ा हाथ है। इसलिए सालो साल से सट्टा जूए के माफियाओं पर कार्यवाही नहीं हो रही और ना ही होगी क्योंकि जब आशीर्वाद मिल रहा है और आशीर्वाद देने वाले की जेब गरम हो रही है तो सट्टा माफियाओं की चांदी होना स्वाभाविक है।
सालो साल से सुनने में नहीं आया कि सट्टा पट्टी वालो पर कार्यवाही हुई वैसे भी दमुआ 2 नम्बर के कामो के लिए जिले भर मे फेमस हैं। रेत कोयला, सट्टा, जुवा, शायद ही अन्य किसी छेत्र मे खुलेआम चल रहा होगा।दमुआ में सेटिंग बड़ी जबरदस्त होती है जेब गरम करते जाओ और दो नम्बर के काम बिंदास चलने दो कोई कार्यवाही नहीं होगी।
सालो साल से चल रहा सट्टे जुए का काम के खिलाफ आजतक कोई कार्यवाही नहीं होना यही साबित करता है कि खबर सबको है परतुं जब जेब गरम होती रही है तो फिर किस बात की कार्यवाही? लोगो के घर बर्बाद होते रहने दीजिए पर किसी भी प्रकार से प्रशासनिक कार्यवाही नहीं होना बेहद सोचनीय और निंदनीय बात रही है। सरकारी बाबू मस्त और सट्टा बाजार,जुआ माफिया बेखौफ यही यहां की रीत है। सरकारी जिम्मेदारों का खयाली मंशा तुम भी कमाई करो हमे भी खाने दो।
संवाद
मनोज डोंगरे