ऐसी है ये शख्सियत,जिनका जनम गरीब परिवार में हुआ , परकराची में इनके नाम का बज रहा है डंका , किस वजह से ? जाने !

images – 2021-04-16T231427.225

रिपोर्टर:-

कराची के बेहद गरीब परिवार से जन्मे, नाम है जाहिद हुसैन चिहपा जो बुलंद हौसले रखते है ।
फौंउनडर ऑफ इस्लाम 360 ,कराची के बेहद गरीब परिवार मे जन्मे ज़ाहिद, बचपन मे सड़क किनारे ठेला लगाकर केले बेचा करते हैं ।

लेकिन उस मुफ्लिसी मे भी एक ज़ज्बा था कुछ कर गुज़रने का, तालीम हासिल करने का ।
कराची University से C.A की डिग्री मुकम्मल करने के बाद ज़ाहिद ने एलिट क्लास बच्चो को कोचिंग पढाना शुरू कर दिया।
यही उनका ज़रियाए आमदनी था और आगे सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढाई ज़ारी रखी ।

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद ज़ाहिद यही नही रुके,
इसी दौरान इन्होने अपनी आईटी कंपनी Islamic Technology Mission (I. T. M) की नींव डाली,
बुलंद हौसले, प्रोफेशनल कड़ी मेहनत से अब कराची आईटी सेक्टर मे ज़ाहिद का डंका बज रहा था।
पर यतीम ज़ाहिद के दिल में एक ख़लिस थी सब कुछ पा लेने के बाद मरहूम वालिदैन उसके बीच नही थे!

बिल आख़िर अपने मां बाप के लिए सदक़ा ए ज़ारिया की नियत से कुल जमा पूंजी का 48 लाख लगाकर ज़ाहिद ने 11 साल मे इस्लाम 360 एप डिवलप किया।
जिसे आज 160 मुमालिक के 53 लाख मुसलमान यूज करते हैं।
यही करोडो लोगो की दीनी तालीमात का ज़रिया बना हुआ है ।
सलाम है भाई के ज़ज्बे को, मौला इसके मरहूम वालिदैन के दर्ज़ात बुंलद फरमाए !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT