उमरवाड़ा वार्ड 12के रहीवासी की क्या है बदहाली?

अमरवाड़ा वार्ड नंबर 12 स्थित में इलाके की जनता हो गई बेहाल?

अमरवाड़ा के वार्ड नं 12 मे पानी की निकासी ठीक तरह से नहीं होने के कारण वार्ड वासीयों को आवागमन मे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गौर तलब है कि नगर पालिका के वार्ड नं12 ,स्टेट बैंक कॉलोनी के आगे पानी की निकासी नहीं होने के कारण जिससे वार्ड वासियों को बरसाती कीड़े घर में घुसने का डर बना रहता है।
इस वजह से अपने अपने घरों में लोग रात में चैन से सो नही पाते है।
बारिश के कारण जहरीले जीव घरों में घुस रहे हैं।
जिससे कि किसी भी प्रकार का हादसा होने का डर बना रहता है। लोगों में भय बना हुआ है।
वॉड 12 के वासियों द्वारा नगर पालिका मे शिकायत भी की गई है ,
परन्तु इस बारे में नजरंदाज और लापरवाही जताते हुए अभी तक नगर पालिका द्वारा कोई भी पुख्ता कार्यवाही को ध्यान नहीं दिया जा रहा है?
इस वजह से उक्त वार्ड की समस्त जनता काफी खफा है ,नगरपालिका के प्रति असंतोष प्रकट किया जा रहा है!

साभार
मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT