आबकारी और शराबी माफियाओं की मिलीभगत की वजह यहां डंके की चोट पर चल रहा शराब का कारोबार?

जुन्नार देव
प्रतिनिधि

दमुआ , जुन्नारदेव , मिली जानकरी के अनुसार आबकारी और शराब के ठेकेदारो की मिलीभगत के कारण कमीशन के चक्कर मे विधानसभा जुन्नारदेव और दमुआ के ग्रामीण छेत्रो मे ग्रामीणों को कमीशन का लालच देकर लगभग जुन्नारदेव दमुआ के हर ग्रामीण छेत्रो मे अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है ।
ठेकेदारो द्वारा कमीशन के चक्कर मे मासुम ग्रामीणों को इस अवैध कारोबार के जाल मे फसा के रख दिया गया है।
दमुआ जुन्नारदेव के आसपास के ग्रामीण छेत्रो मे कमीशन के चक्कर मे लगभग हर ग्राम मई देसी एवं विदेशी शराब बड़ी आसानी से मिल जाती है ।
ग्राम के यूवा वर्ग शराब के नशे के आदि हो चुके हैं।
ठेकेदार द्वारा गांव गांव जा कर घर पहुच कमीशन का लालच देकर शराब बिक़वाई जा रही है ।
भरदी, भाकरा, गोप, तराई, चुकाढाना , कंगला, पिपरिया, नांदना, मांडई चौगान, भरदागढ़, राकाबढाना, ।
आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कमीशन के चक्कर मे अवेध शराब का कारोबार छेत्र के ग्रामीण इलाकों मे बिना किसी डर के इस कदर फकफूल रहा है जिसकी कल्पना भी नहीं कि जा सकती ।
ग्रामीण निवासी भी कमीशन के लालच मे बेधडक इस कारोबार मे लिप्त हो चुके हैं।
और ग्राम के युवा वर्ग आज शहर से ज्यादा शराब के आदि हो बन गए हैं।
उच्चाधिकारियों द्वारा जब दबाव आता है कि शराब के केस बनाओ तब इन भोलेभाले ग्रामीणो पर केस बनाकर पैसों का लालच देकर ठेकेदार अपनी साख बचा लेते हैं !
और बाद मे ठेकेदार द्वारा ही ग्रामीणों को छुड़ा भी लिया जाता है!
शासन प्रशासन द्वारा जहां एक ओर अवैध कारोबार और नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा
है वहीं इन शराब के ठेकेदारो द्वारा आबकारी की मिलीभगत से ग्रामीण क्षेत्र पुरी तरह इस जाल मे फंस चुके हैं ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT