अयूब खान साहब बने फेडरेशन ऑफ शोतो कान कराटे ट्रेडिशन के शिवसागर जिला मुख्य प्रशिक्षक

मो जहांगीर चीफ ब्यूरो

कौन है अयूब खान और क्या है उनकी बड़ाई जाने

आसाम: फेडरेशन ऑफ शोतो कान कराटे ट्रेडिशन इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक सह अध्यक्ष सिहान मो. जहांगीर ने आसाम के शिवसागर जिला के कराटे कार सेंसाई मो. अयूब खान को जिला मुख्य प्रशिक्षक मनोनित किया

ज्ञात हो कि श्री अयूब खान इसके पूर्व एक अन्य कराटे शैली से जुड़े थे परंतु वह शैली इंडिया कराटे ऑर्गनाइजेशन द्वारा मान्यता प्राप्त न होने के कारण उस शैली को त्याग पत्र सौप कर फेडरेशन ऑफ शोतो कान कराटे ट्रेडिशन इंडिया का सदस्यता ग्रहण किया था, जिस पर कमेटी द्वारा उन्हें शिवसागर जिला मुख्य प्रशिक्षक का जिम्मेवारी सौंपी है।

बताते चले कि फेडरेशन ऑफ शोतो कान कराटे ट्रेडिशन इंडिया भारत की एक मात्र ऐसी संस्था है जो कि कराटे इंडिया ओर्गनाजेशन द्वारा अधीकृत संस्था है। जिसे वर्ल्ड कराटे फेडरेशन, साउथ एशिया कराटे फेडरेशन, एशियन कराटे फेडरेशन, अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी, वर्ल्ड गेम एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त है।

जिस के नाम का डंका सिर्फ अखंड भारत में ही नही बल्कि सारी दुनिया में बज रहा है।इसी संस्था से जुड़े श्री अयूब खान के नाम को दुनिया भर में रोशन कर देना कोई नई बात नही है अब उम्मीद से भी ज्यादा इस संस्था के लिए ओ अपने नाम के साथ साथ इस संस्था के लिए भी उनके अथक प्रयास
और जद्दोजहद जारी रखेंगे और अपनी मंशा को जरूर सफल बनाएंगे। ऐसा कहना गलत नही होगा।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT