अब यहां दुकानों,शो रूम्स और मॉल में नाइट शिफ्ट में रात्रि 9 बजे से सुबह 7बजे तक काम कर सकेंगी महिलाए

जबलपुर,नागपुर

महिलाओं के लिए आगए अच्छे दिन,
बिल्डरों को सब रजिस्ट्रार बनायेगी सरकार, अपने प्रोजेक्ट में प्रापर्टी की स्वयं कर सकेंगे रजिस्ट्री।

पहले हाउसिंग बोर्ड और बीडीए को सब रजिस्ट्रार के अधिकार देने के साथ होगी व्यवस्था की शुरूआत।
*पासपोर्ट आफिस की तर्ज पर ठेके पर होगी रजिस्ट्री की व्यवस्था।
अधिक राशि के टेंडर स्वीकृत करने वाले उपयंत्री की होगी विभागीय जांच।

हेरिटेज शराब निर्माता इकाइयों को आबकारी शुल्क भुगतान में दी गई है छूट।
कम्पनी कमांडर अब बन सकेंगे कार्यवाहक जिला कमांडेंट।

अब दुकानों, मॉल, शो रूम में भी महिलाएं नाइट सिफ्ट में रात 9 से सुबह 7 बजे तक काम कर सकेगी, करने होंगे सुरक्षा इंतजाम।

संवाद
सौरभ सोनी

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT