अब कांग्रेस की ‘फैक्ट फाइंडिंग टीम’ सुनेगी यूपी का दर्द-ए-हाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को मिली कमान !

images – 2021-05-27T221533.482

रिपोर्टर:-

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान मानवाधिकारों का उल्लंघन, महामारी संबंधी आंकड़ों की हेराफेरी और लचर स्वास्थ्य-व्यवस्था की जांच-पड़ताल के लिए ‘फैक्ट फाइंडिंग टीम’ का गठन किया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं की एक टीम का गठन करने का आदेश दिया था। प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उस पर अमल करते हुए 7 सदस्यीय टीम गठित कर दी है।
यह टीम प्रदेश के विभिन्न जनपदों का दौरा करेगी।
वहां पीड़ितों, परिजनों और व्यवस्था की मार झेल रहे मजबूरों से बात करेगी।

व्यवस्थाओं की जानकारी लेगी और अतिशीघ्र अपने रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करेगी।
इस टीम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, रेमन मैग्सेसे पुरस्कार सम्मानित संदीप पांडेय,
पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीएल पुनिया, उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना,
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य, मानवाधिकार जन निगरानी समिति के संयोजक लेनिन रघुवंशी और जल जोड़ो-जन जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह को शामिल किया गया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को टीम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
दरअसल कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान सामने आए कई हृदयविदारक मुद्दों को लेकर बेहद संवेदनशील हैं।
उन्होंने कई मसलों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दो बार चिट्ठी लिखी है।
इसमें उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं।
साथ ही मुख्यमंत्री को घेरते हुए उनसे जवाब मांगा।

यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कमेटी के सभी सदस्यों को कहा है कि प्रदेश में कोरोना महामारी के इस कालखंड में मानवाधिकारों के उल्लंघन, आंकड़ों में हेरफेर, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे लोगों और सरकार-सिस्टम की उपेक्षा झेल रहे निवासियों की आवाज बनें।
सभी के मसलों और आपबीती का रिकॉर्ड बनायएं।
और अतिशीघ्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करें। रिपोर्ट तैयार होने के बाद पार्टी योगी सरकार पर हमलावर होगी।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT