१३ वर्षीय नाबालिक के साथ गैंगरेप , वडाला पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार !

IMG-20190202-WA0050

मुंबई:- मेहमूद शेख.

मुंबई के वडाला पुलिस के अंतर्गत आनेवाले इलाके ने मची गैंग रेप से सनसनी ! दो आरोपियों ने १३ वर्षीय नाबालिक का किया गैंगरेप !

सूत्रों के अनुसार दोनो आरोपी पीड़ित के परिवार को पहले से ही जानते थे ! परिवार के साथ अच्छे संबंध रखकर किया बच्ची का गैंगरेप , आरोपियों के नापाक इरादों से अनजान था पीड़ित का परिवार !

वडाला पुलिस के अनुसार पीड़ित के परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुनील महात्रे तथा सुरेश सारंग पर भारतीय दंड संहिता की धारा  376(D),34,4,6,8,12, पोस्को के तहत मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार , जाँच जारी !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts