हर घर तिरंगा अभियान के तहत किया गया भव्य रैली का आयोजन,नगर की सड़कों भारत माता की जय का उद्घोष पर गूंजा

स्वंवाददाता तकीम अहमद दमुआ

जुन्नारदेव – भारत सरकार के आजादी के 75 व महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान रैली का आयोजन। शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव प्रांगण से अनुभवी अधिकारी राजस्व मधुबंत राव धुर्वे के मुख्य अतिथि एवं तहसीलदार रेखा देशमुख की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्रांगण से भव्य रैली निकाली गई।
रैली को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसीलदार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

रैली की अगुवाई महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वाय के शर्मा द्वारा की गई महाविद्यालय प्रांगण से शुरू हुई रैली तहसील जनपद कार्यालय होते हुए बाजार क्षेत्र पहुंची। जहां पर महाविद्यालय स्टाफ के साथ-साथ महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भारत माता की जय हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा के जमकर नारे लगाए।

हल्की फुहारों के बीच हाथों में तिरंगा था।जिस में सैकड़ों विद्यार्थी भारत माता की जय के साथ-साथ हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा का उद्घोष करते हुए स्थानीय गांधी चौक पहुंचे। जहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित कर रैली वापस महाविद्यालय की ओर रवाना हुई।

रैली में महाविद्यालय स्टाफ से डॉ एके टांडेकर, डॉ संगीता वाशिंगटन, प्रो आरडी वाडीवा, प्रो आरके चंदेल, डॉ रश्मि नागवंशी, डॉ एसके शेण्डे, डॉ सागर भनौत्रा, प्रो प्रवीण वोबड़े, प्रो राहुल भारती, डॉ गुंजा महोदय डॉ कविता मुकाती रीना मेश्राम प्रोफेसर जागृति के राजेश माथनकर, डॉ कैलाश गाकरे, सोनी राम ठाकरे, नारद सिंह यादव, डॉली बरहैया, डॉ यास्मीन बानो, लक्ष्मी प्रसाद नागवंशी, प्रियंका साहू सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

एनसीसी और एनएसएस के छात्र छात्राओं ने दी भागीदारी-

महाविद्यालय की प्रत्येक गतिविधियों में लगातार बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले एनसीसी और एनएसएस के छात्र छात्राओं ने हर घर तिरंगा अभियान में जमकर अपनी भागीदारी दी, जहां पर एनसीसी के छात्र-छात्राएं ड्रेस कोड में हाथों में झंडा लहराते हुए भारत माता की जय और हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा के उद्घोष लगा रहे थे। वही एनएसएस के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में रैली के दौरान उपस्थित थे रिमझिम बारिश के बीच भी महाविद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राएं हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा सहित भारत माता की जय के नारे लगाते हुए नजर आए।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT