स्वर्गीय सरवन सिंह गांधी जी की याद में राज्यस्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

दमुआ

तकीम अहमद स्वंवाददाता

राज्यस्तरीय टेनिस बॉल प्रतियोगिता का आठवाँ दिन आज दिनाँक 13/01/22 को
4 टीमो के बीच 3 मैच खेले गये
जिसमे टीम स्पेंडिंग स्माइल बैतूल, ,पुलिस इलेवन दमुआ,कॉटेना क्लब पथाखेड़ा, जय हिंद दमुआ टीमों के बीच हुआ कड़ा ओर शानदार मुकाबला
आज का पहला मैच कॉटेना क्लब पथाखेड़ा ओर जय हिंद दमुआ के बीच खेला गया।
जय हिंद दमुआ की टीम ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पथाखेड़ा की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके अपने निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट खो कर 145 रन बनाए ओर जवाब में जय हिन्द दमुआ की टीम ने 93 रन ही बना पाई ओर मैच हार गई ओर यहाँ मैच कॉटेना क्लब पथाखेड़ा ने 52 रानो से जीत लिया
अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करने के लिए विक्की को मेन ऑफ द मैच दिया गया जिन्होंने ने अपनी टीम के लिए 78 रन बनाए।

आज का दूसरा मैच पुलिस इलेवन दमुआ ओर स्पेंडिंग स्माइल बैतूल के बीच खेला गया। इस मैच में बैतूल ने टॉस जीत के पहले बालेबाजी का निर्णय लिया, ओर अपने निर्धारित 10 ओवर में 109 रन बनाए,
दूसरी पारी में मैं बैटिंग करने आई पुलिस इलेवन दमुआ की टीम ने अपने निर्धारित 10 ओवर पे 96 रन ही बना पाई और 13 रनों से मैच हार गई और यहाँ मैच स्पेंडिंग स्माइल बैतूल ने जीत लिया
और अपनी टीम के लिए आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले सचिन को मेन ऑफ द मैच दिया गया। 22 रन बनाए और 1 विकेट लिए।

आज का तीसरा मैच

स्पेंडिंग स्माइल बैतूल ओर कॉटेना क्लब पथाखेड़ा के बीच खेला गया।
इस मैच में पाथाखेड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करकर अपने निर्धारित 8 ओवर पर 8 विकेट खो कर 36 रन ही बना पाई और दूसरी पारी में बैतूल की टीम ने 37 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।और मैच जीत लिया।
अपनी टीम स्पेंडिंग स्माइल बैतूल के लिए शानदार गेंदबाजी करने के लिए नितेश को मेन ऑफ द मैच दिया गया।
जिन्होंने ने टीम के लिए 3 विकेट लिए।
14 जनवरी 2022 को नंदन दमुआ ग्राउंड में सभी बड़ी टीमो के शानदार मैच खेला जाना है आप सभी सदर आमंत्रित है

आयोजक कर्ता
नीटू गांधी,सीटू गांधी, गोल्डी गांधी,
गांधी परिवार एवं नीटू गांधी मित्र मंडल दमुआ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT