स्केनिग के सहारे घर में किस तर्ज पर’छप’ रहे थे 2000 के नोट, 18 लाख की जाली करंसी संग 3 गिफ्तार !

images(24)

रिपोर्टर.

नए नोटों की कालाबाजारी के बीच दिल्ली से चौंकाने वाली खबर है.

यहां दो हजार के नकली नोटों की बरामदगी हुई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 18 लाख के नकली नोटों के साथ 3 लोगों को गिफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक ये लोग बेहद ही शातिराना तरीके से नए नोटों को स्कैन कर नकली नोट बना कर मार्किट में सप्लाई कर रहे थे!

असली नोट से नकली नोट बनाने वाले काले कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है.

स्कैनिंग के जरिए 2000 के असली नोट को प्रिंट कर आसानी से नकली नोट बनाए जा रहे थे. दिल्ली के हवाला कारोबारी और बुकीस को ये नोट सप्लाई हो रहे थे.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को तकनीकी सविर्लास के जरिए पता चला कि दिल्ली में नकली नोट बन रहे हैं

दिल्ली पुलिस ने नरेला इलाके से आजाद मनोज और सुनील को गिरफ्तार किया.

उसके बाद खुलासा हुआ कि कैसे नोटबंदी के बाद 2000 के असली नोटों को स्कैनिंग के जरिए प्रिंट कर हूबहू असली दिखने जैसा 2000 का नकली नोट तैयार किया जा रहा था.

पुलिस के मुताबिक नकली नोट तैयार करने के लिए वेस्ट दिल्ली में बकायदा एक घऱ में एक प्रिटिंग मशीन लगाई गई  थी!

उम्दा क्वालिटी के पेपर के जरिए 2000 के असली नोट को स्कैन कर प्रिंट किया जाता था.

उसके बाद उसे बड़ी ही बारीकी से कटिंग कर असली नोट की गड्डी के बीच नकली नोट रखकर आगे सप्लाई किया जा रहा था.

बता दें कि अभी तक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल 18 लाख के नकली नोट बरामद कर चुकी है नोट छापने वाले लोगों की तलाश की जा रही है. आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts