सेंट जॉन्स कॉलेज में हुआ मुशायरा,शायरों ने कलामों से लूटी महफिल

आगरा
संवाददाता

आगरा। सेंट जान्स कॉलेज में मुशायरा का आयोजन किया गया। जिसमें शायरों ने भाग लिया और अपने कलाम प्रस्तुत किए।
प्रोग्राम में कोविड19 के रोकथाम के लिए जारी सरकारी गाइड लाइन मास्क पहनकर, हाथ सेनेटाइज व सामाजिक दूरी पर अमल करते हुए आयोजन किया गया।
आगरा के सेंट जॉन्स कॉलेज में उर्दू अकादमी लखनऊ द्वारा एक दिवसीय मुशायरे का आयोजन किया गया।
मुशायरा की अध्यक्षता इक़बाल ख़लिश अकबराबादी ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसपी सिंह मौजूद रहें।
उन्होंने कहा कि सभी शायरों व मेहमानों का धन्यवाद दिया।
संचालन आमिर अहमद ने किया।
खलश अकबराबादी, माजिद देवबंदी, खुर्शीद हैदर, नसीम नूरी, सदफ इकबाल, हसन इकबाल, वफा नकवी, शाहिद नदीम, सोहेल लखनऊ, सादिया सलीम, अरशद फिरोजाबादी, आसिया मजीद, सलीम मजहर अपने कलाम पेश किये।

प्रमुख शेर

जो मेहनतों मशक्तो से हल न हो सके कभी।
वो सारे काम मा की इक दुआ से हो के रह गए।। ( माजिद देवबंदी),
तुझे एक कहानी सुनाई थी, कोई जुर्म मैने किया नहीं।
तेरा रंग यूँ ही बदल गया, तेरा नाम तक तो लिया नहीं।। (नसीम नूरी)
बेटा मेरा धन कमाने परदेस गया है,
मय्यत को उठाने में ज़रा देर लगेगी।।( खुर्शीद हैदर)
न चांदी और न सोना चाहता हूं।
तेरे नज़दीक होना चाहता हूं।।(अमीर अहमद)
मेरे लिए सादिया तो उस्ताद ए मुहतरम, इक बेहतरीन नेमत परवरदिगार है।

सादिया सलीम इस अवसर नज़ीर अहमद, डॉ नसरीन बेगम, सय्यद खादिम अली हाशमी, सय्यद महमूद उज़्ज़मा, फ़ैज़ अली शाह, विजय शर्मा, सईद उल्लाह माहिर, मौलाना उज़ैर आलम, राशिद सलीम, समी आगाई, इस्लाम, हाजी अल्ताफ, वकील उद्दीन, नईम, आरिफ, परवेज़ आलम, इरफान सलीम, अयाज़, आमिर, नफीस, मुनाजिर, फरीद, फैज़ान, नवेद, साजिद, मुहम्मद हारिस आदि मौजूद रहे।

संवाद:- दानिश उमरी

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT