श्री सुन्दरकाण्ड ग्रुप की ओर से ग्राम कुंडालीकला किया संगीतमय सुंदरकांड का महापाठ
छिंदवाड़ा
संवाददाता:मनोज डोंगरे
छिंदवाड़ा -श्री सुुंदरकांड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा प्रति शनिवार की तर्ज पर शनिवार को श्री सन्नूलाल साहू जी के निजनिवास-चाँदनी चौक,कुंडाली कला छिंदवाड़ा में शासन द्वारा तय की गई सम्पूर्ण कोरोना गाइड लाइन का पालन कर संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ किया।
जिसमे ग्रुप की नन्ही गायिका गुंनु उइके एंव मेघा उईके ने मेरा आपकी किर्पया से सब काम हो रहा है, जैसे गीतों की धुन छेड़ी,जिस पर श्रद्धालु झुम उठे।
इस अवसर पर ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुुभम कसार, अक्षय ठाकुर, कैलाश उइके, अनय कसार, किसन झारिया,जय चन्द्रवंशी, संतोष बंशकार,अंस पटेल, दीपेश छोटू पटेल,मनोहर रघुवंशी,हर्षित साहू,सुंनु वंशकार,अस्वनी भाई, गणेश विश्वकर्मा उपस्थित थे ।
ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार ने बताया कि ग्रुप द्वारा सभी को माक्स लगाने की समझाइश दी जा रही है साथ ही रोको टोको अभियान में भी सहयोग किया जा रहा है। एंव आगामी शनिवार को सिसोदिया जी के निजनिवास ग़ांधी गंज में संगीतमय सुंदरकांड का महापाठ किया जाएगा।