शेख रियाज़ की आपिल है कि ईद मिलादुन्नबी के पवित्र मौके पर देश मे एक दिन के लिए शराब बंदी हो !

IMG-20201013-WA0001

रिपोर्टर:-

बाकानेर सैयद अखलाक अली अल्पसंख्यक विकास कमेटी ने समूचे भारत में पैग़म्बरे इस्लाम की पैदाइश वाले दिन (ईद मिलादुन्नबी) के मौके पर शराब बंदी की मांग की है,भारत सरकार से ये मांग की गई, जिस तरह हर त्योहार में देश का प्रत्येक व्यक्ति अपनी इच्छाओं को मारकर अपने पसंद के सेवन को त्याग देता है।
भाईचारे और आपसी प्रेम का संदेश देता है।

ठीक उसी तरह भारत सरकार एक दिन पूरे भारत मे शराब बंदी लागू करे और पूरे देश में ही नही बल्कि विदेशो में भी अच्छा संदेश दे, अल्पसंख्यक विकास कमेटी की ओर से लगातार शराब बंदी की मांग उठ रही है, इससे पहले भी कई जिलो मे अन्य स्थानों पर संघठन की ओर से ज्ञपन दिया गया है !

प्रदेश अध्यक्ष रियाज़ शेख़ कहाँ जैन धर्म सहित सभी की धार्मिक भावनाओं का आदर सम्मान करते हुए मुस्लिम समुदाय अपनी मटन शॉप से लेकर चिकन सेंटर तक कई दिन बंद रखते है !

हिंदू धर्म के किसी त्योहार के मौके पर भी उनकी धार्मिक भावना आहत न हो इसका भी पूरा खयाल रखा जाता है,
तो पैगम्बरे इस्लाम की पैदाइश वाले दिन शराब बंदी करके मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं का आदर सम्मान करते हुए क्यों नहीं एक दिन देश मे पूर्ण रूप से शराब बंदी की जाए।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT