शादी समारोह में डीजे बजाने से नाराज़ मौलवी ने निकाह पढ़ाने से किया इंकार तो लड़की वालो ने मौलवी के परिजनों पर लाठी डंडों से किया हमला उसके बाद जो कुछ हुआ जानने के लिए यहां करे क्लिक

बिजनौर: शादी समारोह में DJ बजाने से नाराज मौलवी ने निकाह पढ़ाने से इनकार किया तो दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोगों ने मौलवी के घर धावा बोल दिया। मौलवी के घर में जमकर लाठी-डंडों से उनके परिवार वालों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। मारपीट में कई महिला सहित लोग जख्मी हुए हैं। जिन्हें CHC में भर्ती करा दिया गया है। एक की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पीड़ित घायल मौलवी के परिवार वालों ने थाने में तहरीर दे दी है।

घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पड़े है मौलवी के परिवार वाले जो बिजनौर के बास्टा इलाके के रहने वाले है। दरअसल शादी समारोह के दौरान DJ बज रहा था, मौलवी ने DJ बजने पर नाराजगी जताते हुए निकाह पढ़ाने से इंकार कर दिया। कई घण्टे तक परिवार वालों ने मौलवी से मन्नतें की लेकिन मौलवी ने निकाह नही पढ़ाया और शादी समारोह से बिना निकाह पढ़ाए चले गए।

दूल्हा दुल्हन पक्ष निकाह कराने को लेकर परेशान हुए दूसरा मौलवी बुलाया गया, उसके भी कान पहले मौलवी भर दिया था, उसने भी निकाह पढ़ाने से इनकार कर दिया। अब इधर बारात भी निकाह को लेकर 5 घण्टे लेट हो गई, बहुत मुश्किल से जैसे तैसे निकाह पढ़ाने के लिया तीसरे मौलवी को बुला गया ने जिसनें निकाह पढ़ाया।

इसी बात को लेकर बारात जाने के बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने मौलवी के घर में धावा बोल दिया जमकर लाठी डंडे चले जिसमें महिला सहित कई लोग घायल हुए है। सभी का सीएचसी में इलाज चल रहा है एक कि हालत देखते हुए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

पाकिस्तानी मीडिया ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कहा- भले नफरत करें लेकिन पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर...

READ MORE

कांग्रेस द्वारा मोदी जी से पूछे गए वह क्या है पांच प्रश्न और उनके जवाब का विवरण ? खुलासा जानिए

December 23, 2022 . by admin

चीनी घुसपैठ पर, प्रधानमंत्री मोदी से पांच सवाल 17 दिसंबर, 2022 को लोकसभा में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से चीन पर 7 प्रश्न पूछे थे, पर...

READ MORE

अगले 90दिनों में चीन की 60%से ज्यदा आबादी होगी संक्रमित लाखों लोग काल के गाल में समा जायेंगे,मचेगी तबाही?

December 21, 2022 . by admin

आगामी 90 दिनों में चीन की 60% से अधिक आबादी संक्रमित होगी COVID-19 प्रतिबंधों में ढील के बाद, चीन कोरोनोवायरस मामलों में भारी वृद्धि का...

READ MORE

TWEETS