शहीद विलास शिंदे का घर फिर हुवा विरान, शहीद की माँ का हुवा निधन ।

मुंबई :-मेहमूद शेख .
ट्राफिक पुलिस कांस्टेबल ‘ विलास शिंदे ‘की माँ की दिल का दोरा आने की वजह से हवी मृत्यु,
आज शिंदे के घर तेरहवी की पूजा थी , पुजा खत्म होते ही माँ की सांसे शहीद हुवे बेटे को याद करते करते रुक गयी ।
दिनांक 23 अगस्त को शिंदे की ड्यूटी खार के पेट्रोल पंप पर लगायी गयी थी , वह शिंदे अपना कम बड़ी जिम्मेदारी से कर रहे थे , की उस बिच पेट्रोल पंप पर एक मोटर साइकिल वाले ने उनसे झगडा कर लिया और उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया !
लेकिन , दिनांक 31 अगस्त को जिंदगी और मौत के बिच लड़ते-लड़ते मुंबई के लीलावती अस्पताल में ‘विलाश शिंदे ‘निधन हो गया !