विकास पुरुष पूर्व विधायक स्वर्गीय झनक लाल ठाकुर की मनाई गई जन्म तिथि

जुन्नारदेव

संवाददाता

जानिए
पूर्व विधायक स्वर्गीय झनक लाल ठाकुर की जन्म तिथि पर कुछ खास

जुन्नारदेव – स्वर्गीय झनक लाल ठाकुर स्मृति मंच द्वारा दमुआ विधानसभा के पूर्व विधायक, नगर पालिका परिषद के प्रथम अध्यक्ष की जन्म जयंती दमुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आशीष ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती किरण खातरकर, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष योगेश साहू, नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष बबुआ कश्यप सहित भाजपा नेता मोहन पाल, वरिष्ठ पत्रकार रमेश राय सहित दमुआ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधियों द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विकास पुरुष की जन्म जयंती का आयोजन किया गया।

पूर्व विधायक स्वर्गीय झनक लाल ठाकुर के कार्यकाल को याद कर उपस्थित जनों ने विकास पुरुष रहे ठाकुर साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की उनके विकास कार्यों को उपस्थित जनों के समक्ष रखकर क्षेत्र के विकास पुरुष की जन्म जयंती के उपलक्ष पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य लाभ ले रहे नागरिकों को फल वितरण एवं अन्य सामग्री वितरण कर उनके स्वस्थ होने की कामना की। जन्म जयंती के उपलक्ष में विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आशीष ठाकुर ने कहा कि स्वर्गीय झनक लाल जी ठाकुर के
अथक प्रयासों से इस विधानसभा क्षेत्र में प्रगति के द्वार खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

किंतु बड़े दुख की बात है कि सबके लाडले बाबूजी आज हमारे बीच नहीं है उनकी कमी इस विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक कार्यकर्ताओं में महसूस हो रही है। उनके कार्यों को हम सब मिलकर निरंतर आगे बढ़ाते रहेंगे क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रमोद जैन, प्रभाकर वासनिक, सचिन सूर्यवंशी, मनोज गावंडे सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ, कनिष्ठ कार्यकर्ता बंधु कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित रहे।

संवाद
मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT

Recent Posts